चिन्मयानंद प्रकरणः आज एसआईटी हाइकोर्ट में दाखिल करेगी फाइनल रिपोर्ट
चिन्मयानंद और छात्रा प्रकरण की जांच पूरी करने के बाद एसआईटी 28 नवंबर को शपथ पत्र के साथ फाइनल रिपोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल करेगी। एसआईटी को मामले की जांच पूरी करने में दो माह लग गए। 

इस दौरान एसआईटी ने 105 लोगों से पूछताछ की। 24 महत्वपूर्ण भौतिक और 55 अभिलेखीय साक्ष्यों को इकट्ठा कर सीजेएम कोर्ट में छह नवंबर को चार्जशीट सौंपी।
पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर एलएलएम की छात्रा ने एसएस लॉ कॉलेज में दुष्कर्म का आरोप लगाया था। वहीं, छात्रा और उसके दोस्त संजय, सचिन, विक्रम पर चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है। 
चिन्मयानंद पर आरोप लगाने के बाद छात्रा लापता हो गई थी, जो अपने दोस्त संजय के साथ राजस्थान के दौसा में 30 सितंबर को पुलिस को मिली थी। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने की वजह से इन दोनों ही मामलों की जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी ने की। 
एसआईटी के पास दोनों मामले छह सितंबर को पहुंचे थे। दोनों ही मामलों में चौक कोतवाली में दर्ज एफआईआर की कॉपी और पुलिस की शुरूआती जांच को परखने व अधिकारियों से वार्ता के बाद एसआईटी ने नए सिरे से जांच शुरू की तो दोनों ही मामलों की परतें खुलती चली गईं। 
एसआईटी ने दुष्कर्म मामले में चिन्मयानंद को आरोपी पाते हुए 20 सितंबर को गिरफ्तार किया और छात्रा के दोस्त संजय, सचिन, विक्रम को फिरौती मामले में आरोपी पाते हुए इसी दिन गिरफ्तार कर लिया। जबकि छात्रा को भी फिरौती मामले में 25 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर और भाजपा नेता अजीत सिंह के भी नाम सामने आए। 
इन दोनों पर आरोप लगा कि इन्होंने चिन्मयानंद से सवा करोड़ रुपये फिरौती मांगी थी। जांच पूरी कर एसआईटी ने सीजेएम कोर्ट में छह नंबर को चार्जशीट दाखिल कर दी थी। वहीं, एसआईटी के सह विवेचक इंस्पेक्टर दलवीर सिंह ने बताया कि टीम के एसपीओ कुलदीप सिंह संपूर्ण जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट को 28 नवंबर को सौंप देंगे।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image