चिन्मयानंद प्रकरणः आज एसआईटी हाइकोर्ट में दाखिल करेगी फाइनल रिपोर्ट
चिन्मयानंद और छात्रा प्रकरण की जांच पूरी करने के बाद एसआईटी 28 नवंबर को शपथ पत्र के साथ फाइनल रिपोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल करेगी। एसआईटी को मामले की जांच पूरी करने में दो माह लग गए। 

इस दौरान एसआईटी ने 105 लोगों से पूछताछ की। 24 महत्वपूर्ण भौतिक और 55 अभिलेखीय साक्ष्यों को इकट्ठा कर सीजेएम कोर्ट में छह नवंबर को चार्जशीट सौंपी।
पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर एलएलएम की छात्रा ने एसएस लॉ कॉलेज में दुष्कर्म का आरोप लगाया था। वहीं, छात्रा और उसके दोस्त संजय, सचिन, विक्रम पर चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है। 
चिन्मयानंद पर आरोप लगाने के बाद छात्रा लापता हो गई थी, जो अपने दोस्त संजय के साथ राजस्थान के दौसा में 30 सितंबर को पुलिस को मिली थी। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने की वजह से इन दोनों ही मामलों की जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी ने की। 
एसआईटी के पास दोनों मामले छह सितंबर को पहुंचे थे। दोनों ही मामलों में चौक कोतवाली में दर्ज एफआईआर की कॉपी और पुलिस की शुरूआती जांच को परखने व अधिकारियों से वार्ता के बाद एसआईटी ने नए सिरे से जांच शुरू की तो दोनों ही मामलों की परतें खुलती चली गईं। 
एसआईटी ने दुष्कर्म मामले में चिन्मयानंद को आरोपी पाते हुए 20 सितंबर को गिरफ्तार किया और छात्रा के दोस्त संजय, सचिन, विक्रम को फिरौती मामले में आरोपी पाते हुए इसी दिन गिरफ्तार कर लिया। जबकि छात्रा को भी फिरौती मामले में 25 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर और भाजपा नेता अजीत सिंह के भी नाम सामने आए। 
इन दोनों पर आरोप लगा कि इन्होंने चिन्मयानंद से सवा करोड़ रुपये फिरौती मांगी थी। जांच पूरी कर एसआईटी ने सीजेएम कोर्ट में छह नंबर को चार्जशीट दाखिल कर दी थी। वहीं, एसआईटी के सह विवेचक इंस्पेक्टर दलवीर सिंह ने बताया कि टीम के एसपीओ कुलदीप सिंह संपूर्ण जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट को 28 नवंबर को सौंप देंगे।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image