चिकित्सक ने पानी समझ कर पीया एसिड, भर्ती
झांसी। जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉ. प्रदीप पांडेय ने पानी के धोखे में पास ही रखी एसिड की बोतल से एसिड पी लिया। हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार बताया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉ. पांडेय मरीजों का इलाज कर रहे थे। दोपहर के समय प्यास लगने पर पास रखी पानी की बोतल के साथ रखी एसिड की बोतल को पानी समझ कर पी लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। ये देख अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल के कर्मचारी तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनको भर्ती कर इलाज किया गया। ज्ञात हो कि डॉ.प्रदीप पांडेय अस्पताल में एक नर्स पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच समिति के प्रमुख हैं।
इलाज के दौरान हालत में सुधार बताया जा रहा है। अस्पताल की सीएमएस डॉ. वसुधा अग्रवाल ने बताया कि ड्यूटी के दौरान चिकित्सक ने पानी के धोखे में एसिड का सेवन कर लिया था। अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालत में सुधार है।

Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण