छात्रा का अपहरण कर किया गैंगरेप
ठाकुरद्वारा(मुरादाबाद)। ठाकुरद्वारा थानाक्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा को कार में अगवा कर दिल्ली ले जाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप दो युवकों पर है। मंगलवार को थाने में छात्रा के पिता ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। देर रात तक पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी पुत्री 15 नवंबर को स्कूल पढ़ने जा रही थी । तभी पीछे से आई बोलेरो कार में सवार दो युवकों (एक परिचित) ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। उसे जबरन बोलेरो में डालकर अपने साथ दिल्ली ले गए। आरोप है कि दिल्ली के जंगल में तीनों आरोपियों ने छात्रा को नशा सुंघाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उन्होंने छात्रा को दिल्ली के नांगलोई में बेहोशी की हालत में छोड़ दिया और वहां से भाग गए। नांगलोई थाना पुलिस छात्रा को उठाकर थाने ले आई जहां पर होश में आने पर छात्रा ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी तो परिवार वालों को जानकारी मिली। छात्रा के पिता का कहना है कि अपनी नाबालिग पुत्री की बदनामी की वजह से उन्होंने पहले पुलिस को सूचना नहीं दी। लेकिन अब वह आरोपियों को सबक सिखाना चाहते हैं ताकि उनकी बेटी को इंसाफ मिल सके।
एसएचओ ठाकुरद्वारा करनपाल सिंह ने बताया कि छात्रा दिल्ली पुलिस को मिली थी। उस वक्त उसने दिल्ली पुलिस को जो बयान दिए हैं और वहां पर जो कार्रवाई हुई है, इसके संबंध में नांगलोई थाने की पुलिस से जानकारी मांगी गई है। वहां से जानकारी मिलने के बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
चारबाग की सेकेंड एंट्री पर बनेगा भव्य आरक्षण केंद्र, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं