भूमि विवाद में गर्भवती की पीटकर हत्या, दंपति समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज
हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खसौरा में दो बिसुआ भूमि के विवाद में दंपति ने अपने पुत्र के साथ गर्भवती की पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल गर्भवती को उपचार के लिए कानपुर ले जाए जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर दंपति समेत तीन लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। खसौरा निवासी देवसुती (33) पत्नी विमलेश शनिवार सुबह गांव में शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान ग्राम समाज की दो बिसुआ भूमि को लेकर चल रहे विवाद में गांव निवासी राममूर्ति ने अपनी पत्नी राजबेटी और पुत्र राहुल के साथ मिलकर देवसुती की पिटाई कर दी।

घटना में देवसुती गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन उसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए कानपुर ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। शनिवार देर रात परिजन शव लेकर वापस गांव पहुंचे और कोतवाली में घटना की सूचना दी।
परिजनों के मुताबिक देवसुती 4 माह की गर्भवती थी। कोतवाल भगवान चंद्र वर्मा ने बताया कि विमलेश की तहरीर पर राममूर्ति, उसकी पत्नी राजबेटी और पुत्र राहुल के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।