भाजपा नेता विनीत शारदा के खिलाफ पुलिस ने डाला तस्करा, इंस्पेक्टर से हुई थी तीखी झड़प
मेरठ में कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने भाजपा नेता विनीत शारदा के खिलाफ मंगलवार को थाने की जनरल डायरी (जीडी) में तस्करा दर्ज किया है।


यह प्रकरण 22 नवंबर का है। कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी एक युवती का आठ नंबर को अपहरण हो गया था। युवती के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी से पाकिस्तान निवासी नदीम फेसबुक से जुड़ा था। पुलिस ने शिकायत के बावजूद केवल गुमशुदगी दर्ज की थी। जिसके बाद परिजनों ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल से मदद मांगी थी। सांसद के दखल के बाद एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस सक्रिय हुई थी। जांच में सामने आया था कि युवती आठ नवंबर की रात को ही दुबई पहुंच गई थी। नदीम दुबई में ही एक होटल में काम करता है। 22 नवंबर को विनीत शारदा कंकरखेड़ा में युवती के घर गए थे। इस दौरान वहां मौजूद इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा बिजेंद्र राणा से उनकी इस मामले में कार्रवाई न करने को लेकर तीखी झड़प हो गई थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर छुट्टी पर चले गए थे।



मंगलवार को छुट्टी से लौटते ही विनीत शारदा के खिलाफ तस्करा डाला गया। कंकरखेड़ा पुलिस ने इसमें लिखा है कि 22 नवंबर की दोपहर इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा गुम हुई युवती के मामले में उसके घर गए थे। वहीं विनीत शारदा ने उनसे अभद्रता की। कई बार तेज आवाज में डांटा। जब विरोध किया तो अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। एसपी सिटी डॉ. एएन सिंह का कहना है कि पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की है। जो भी जिसने कहा, वही जीडी में लिखा गया। 
मैंने कुछ गलत नहीं कहा
भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा कि कंकरखेड़ा पुलिस ने एक तो लापता युवती की रिपोर्ट नहीं लिखी। सांसद राजेंद्र अग्रवाल इस मामले को संसद में उठा चुके हैं, उसके बाद भी पुलिस नहीं जागी। मैंने इंस्पेक्टर से कुछ गलत नहीं कहा। पुलिस ने यदि तस्करा डाला है तो यह पुलिस और इंस्पेक्टर को भारी पड़ेगा।




Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image