भाजपा नेता डीपीएस राठौर और अजीत सिंह के खिलाफ आज जारी हो सकता है समन

चिन्मयानंद मामले में सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद पत्रावली पर मुकदमा नंबर दर्ज कर लिए जाने के बाद चिन्मयानंद से सवा करोड़ फिरौती मांगने के मामले में आरोपी भाजपा नेता डीपीएस राठौर और अजीत सिंह के खिलाफ आज यानी कोर्ट से समन जारी हो सकता है।


बता दें कि एसआईटी ने छह नवंबर को दुष्कर्म के मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद से फिरौती मांगने के मामले में आरोपी छात्रा और उसके दोस्त संजय सिंह, विक्रम सिंह और सचिन सेंगर के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओमवीर सिंह के कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।
चार्जशीट में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर और भाजपा नेता अजीत सिंह का नाम भी शामिल है। दोनों पर चिन्मयानंद से सवा करोड़ रुपये मांगने का आरोप है। एसआईटी ने दोनों से पूछताछ की थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। 
शुक्रवार को वकीलों की हड़ताल थी। इसके बाद महीने के दूसरे शनिवार और रविवार दो दिन की छुट्टी थी। इसलिए आज कोर्ट से डीपीएस राठौर और अजीत सिंह के खिलाफ समन जारी किया जा सकता है।