बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, मौत, घर में मचा कोहराम
काकोरी में हरदोई रोड पर दुबग्गा में मंगलवार देर रात आलमबाग की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महेंद्रनाथ तिवारी (42) और बिंद शुक्ल उर्फ  नमन (23) को टक्कर मार दी। बाइक ट्रक में फंसकर घिसटती चली गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां दोनों की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक काकोरी घनश्याम मणि के मुताबिक, उन्नाव के अचलगंज बेहथर निवासी परचून दुकानदार महेंद्रनाथ तिवारी सीतापुर रोड पर नवीकोट नंदना निवासी बिंद शुक्ल के साथ मंगलवार रात एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने निकले थे।
देर रात दुबग्गा के पास आलमबाग की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। बाइक ट्रक में फंसने से ड्राइवर वाहन को मौके पर ही खड़ा कर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक, महेंद्रनाथ के भतीजे पद्म कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। महेंद्र के परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है। वहीं, निजी चालक बिंद कुमार अविवाहित था।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image