बीस रुपये में शुरू होगी अन्नपूर्णा थाली
झांसी। नगर निगम दो स्थानों पर कम्यूनिटी किचन खोलने की तैयारियोें में जुटा है। इनके जरिए महज बीस रुपये में अन्नपूर्णा थाली नाम से पौष्टिक भोजन लोगों को मिल सकेगा। निगम प्रशासन ने इसके लिए स्थान चिह्नित कर लिए हैं।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत मेडिकल कॉलेज एवं बस अड्डे के पास इनके लिए दो स्थान चुने गए हैं। प्रस्तावित कम्यूनिटी किचन अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित हाेंगे। इनमें दोनों पालियों में भोजन बनाने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक पाली में न्यूनतम पांच सौ लोग भोजन कर सकेेंगे। निगम अधिकारियों का कहना है भोजन पौष्टिक रहे, इसका भी ख्याल रखा जाएगा। इसमें मौसमी सब्जी के साथ ही दाल एवं रोटी भी दी जाएगी। प्रत्येक किचन के निर्माण पर पचास लाख रुपये खर्च का अनुमान है। यह पूरी राशि स्मार्ट सिटी योजना के तहत ेखर्च की जाएगी। बता दें, प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष नगर निगमों को सस्ता भोजन देने की योजना आरंभ करने के निर्देश दिए थे।
0000
कम्यूनिटी किचन की योजना बनाई गई है, इसका विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार कराया जा रहा है। जल्द ही इसका काम भी शुरू कराया जाएगा
मनोज कुमार
नगर आयुक्त
इनसेट
शहर में खुलेंगे दस वाटर एटीएम
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत दस वाटर एटीएम भी खोले जाएंगे। इनके जरिए साफ पानी लोगों को हासिल हो सकेगा। बृहस्पतिवार को महापौर रामतीर्थ सिंघल के समक्ष इसका प्रस्ताव पेश किया गया। प्रस्ताव के मुताबिक इन वाटर एटीएम के जरिए चिह्नित इलाकों में पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। यहां एक स्थान पर आकर लोग पानी ले सकेंगे हालांकि महापौर ने अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन के मुताबिक इस प्रस्ताव में सुधार करने की जरूरत बताई। महापौर ने जल निगम के साथ तालमेल करके प्रस्ताव फिर से तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण