प्रयागराज। सिविल लाइंस डिपो के एआरएम ने सीबी राम और उनकी टीम ने झूंसी में डग्गामार बस शनिवार को पकड़ी। इस बस का संचालन शहर में सिटी बस सेवा के रूप में किया जा रहा था। एआरएम सिविल लाइंस ने बताया कि बस स्टेशन परिसर के साथ ही उसके गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी मदद से डग्गामार वाहनों को चिह्नित किया जा रहा है। इसी क्रम में गोविंदपुर से रामबाग के बीच वाया कचहरी, सिविल लाइंस के बीच चलने वाली एक बस पकड़ी गई। झूंसी में की गई इस कार्रवाई के दौरान बस सीज कर झूंसी थाने को सौंप दी गई।
बस स्टेशन के बाहर एआरएम ने पकड़ी डग्गामार बस