बाल दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए

सुल्तानपुर -बाल दिवस के अवसर पर आज़ाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर के विवेकनगर मोहल्ले में डायट के सामने मैदान में संचालित श्रवण एव दृष्टि बाधित आवसीय विद्यालय  में  बच्चो को ठंड से बचाने के उद्देश्य से पचास सेट रजाई ,गददे, चादर व तकिया विद्यालय परिवार को संस्था के मुख्य अतिथि कमला नेहरू संस्थान के  प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह व जनपद के प्रसिद्ध सर्जन डॉ ए के सिंह , युग तेवर पत्रिका के सम्पादक कमल नयन पाण्डेय तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुधारक सिंह द्वारा समर्पित किया गया। गोराबारिक निवासी मसूद अली और डॉ ए के सिंह ने बच्चो को फल वितरित किया तथा कक्षा 7 की  छात्रा महक और रंजना ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गीत प्रस्तुत कर लोगो को मन्त्रमुग्ध किया ।इस अवसर डॉ राधेश्याम सिंह व डॉ ऐ के सिंह ने कहा  दिव्यांग बच्चो के भीतर एक न एक दिव्य शक्ति होती है जिसको परख कर जागृति करने की आवश्यकता होती है जिससे बच्चो की भीतर की प्रतिभा निकल कर सामने आती है और उनका विकास होता हैं।
कमलनयन पाण्डेय ने आज़ाद समाज सेवा समिति की सराहना की।और कहा कि जब तक धरती पर जीवन रहेगा शिक्षा और शिक्षक भी रहेगा। यदि शिक्षक बच्चो के भीतर आत्मविश्वास पैदा करने में सफल रहा तो निश्चितरूप से बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि विद्यालय परिवार से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि बच्चो को शुद्ध पेयजल  हेतु R O की आवश्यकता है जिसे पूर्व में संस्था द्वारा लगवाया जा चुका है पुनः विद्यालय द्वारा बताया गया कि बच्चो के लिए कुछ रजाई गद्दे कम पड़ रहे है इसलिए संस्था द्वारा पूरा पचास बच्चो के लिए रजाई गद्दे  का सेट आज उप्लब्द्ग कराया गया। प्रवक्ता निजाम खान ने कहा कि बच्चो को भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर संस्था सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी।कार्यक्रम में उपस्थिति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार सकसेना ने आज़ाद समाज सेवा समिति की कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।संचालन रवींद्र तिवारी नेकिया।इस अवसर पर कांग्रेस नेता अशोक उपाध्याय, सराफत खान ,श्याम नरायन पाण्डेय,ओम प्रकाश गौड़,रवींद्र बहादुर सिंह,मक़सूद अंसारी शैलेष वर्मा,दिलीप सिंह,बब्बन गाजी,मुहम्मद यूनुस,धर्मेंद्र जायसवाल ,शिव नरायन वर्मा शिक्षक ,सुरेश सोनी ,सोनू सोनी,बबलू तिवारी,अनिल सिंह एडवोकेट,राम चन्द्र वर्मा,विद्या प्रकाश शुक्ला ,विजय यादव,  अशोक तिवारी ,मोनू सिंह,विकास तिवारी आदर्श सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे ।