अयोध्याः 14 कोसी परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब, एक बुजुर्ग की मौत
अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा की शुरूआत आज मंगलवार सुबह 5 बजे से हो गई। परिक्रमा में आस्था के पथ पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। इसी के बीच परिक्रमा के दौरान एक वृद्ध की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई । 14 कोसी परिक्रमा 6 नवंबर प्रातः 7:49 तक चलेगी।


वहीं पंचकोसी परिक्रमा 7 नवंबर को प्रातः 9:47 बजे से शुरू होकर 8 नवंबर दोपहर 11:56 तक चलेगी। कार्तिक पूर्णिमा का स्नान 11 नवंबर शाम 5:34 से 12 नवंबर शाम 6:42 तक होगा। कार्तिक मेले में देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 45 किलोमीटर की परिधि में होने वाली इस परिक्रमा में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। 


परिक्रमा के चलते सआदतगंज व सुल्तानपुर मार्ग ब्लॉक



परिक्रमा को लेकर पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन एडवाइजरी जारी की है। कई वाहन परिक्रमा की परिधि में नहीं जा सकेंगे। गोंडा से आने वाले वाहनों को लकड़मंडी से नए पुल की तरफ मोड़ा जाएगा। अंबेडकरनगर की तरफ से आने वाले वाहनों को माया बाजार से तारुन की तरफ मोड़ा जाएगा।
देवकाली चौराहा से दर्शननगर की तरफ, शांति चौक अग्रसेन चौराहे, अग्रसेन चौराहा से नाका हनुमानगढ़ी की तरफ, सहादतगंज से हनुमानगढ़ी की तरफ, रोडवेज से सहादतगंज हनुमानगढ़ी की तरफ, शहर के गुदरी बाजार धार रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
गोरखपुर लखनऊ से अंबेडकरनगर जाने के लिए आने वाले सभी वाहन सुल्तानपुर होकर जाएंगे। 5 नवंबर को सुबह 5:00 बजे से यह रूट डायवर्जन लागू हुआ है। यह डायवर्जन 6 नवंबर सुबह 10:00 बजे तक लागू रहेगा।




चक्कर आया, अस्पताल ले जाते समय मौत



14 कोसी परिक्रमा कर रहे वृद्ध की तबियत अचानक बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय वृद्ध की मौत हो गई। महाराजगंज के रहने वाले बुजुर्ग त्रियुगी नारायण पटेल चौदहकोसी परिक्रमा में शामिल हुए थे।
उन्हें दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय के पास चक्कर आ गया। तबियत बिगड़ते देख बुजुर्ग को एंबुलेंस से श्रीराम अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।




Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image