अयोध्या मामले को लेकर लखनऊ में बनी लॉ एंड ऑर्डर सेल, शांति व्यवस्था कायम करने के साथ करेगी ये काम
अयोध्या मामले को लेकर आने वाले फैसले के मद्देनजर राजधानी में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने केलिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने विशेष सेल का गठन किया है। इसे 'वृहद लॉ एंड ऑर्डर सेल' का नाम दिया गया है। इसका नोडल अधिकारी एएसपी प्रोटोकॉल को बनाया गया है।


यह सेल पूरी राजधानी में निगरानी रखेगा। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर पहुंचेगी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया किचुनाव की तर्ज पर ही जिले में अब वृहद लॉ एंड ऑर्डर सेल का गठन किया गया है। यह सेल किसी भी अप्रिय घटना से निपटने व कानून व्यवस्था व शांति सुरक्षा के लिए बनाया गया है।
इस सेल के लिए एएसपी प्रोटोकॉल को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। यह सेल किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस केसाथ मिलकर शांति व्यवस्था को कायम करेगा। इसकेअलावा जोनल मोबाइल, क्लस्टर मोबाइल, पिकेट ड्यूटी, बैरियर ड्यूटी, असलहे की दुकानों, पटाखों की दुकानों की भी चेकिंग करेगा। इस सेल को सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए गठित किया गया है।


इस नंबर पर दें सूचना


एसएसपी ने इस सेल को सूचना देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9454405156 जारी किया है। जिस पर सूचना मिलने पर यह सेल तत्काल सक्रिय हो जाएगा। एसएसपी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर कोई ऐसी पोस्ट या टिप्पणी करता है जिससे सौहार्द बिगड़ा या लॉ एंड ऑर्डर की समस्या आए तो उसकी सूचना भी इसी नंबर पर दी जा सकती है।