अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन प्रशासन का डंडा चला। टास्क फोर्स की ओर से शहर के अलग-अलग हिस्सों, फाफामऊ और नैनी में बुधवार को भी अभियान चलाया गया। टीम को देखकर कई जगहों पर भूमाफिया फरार हो गए। सदस्यों ने अलग-अलग स्थानों से अवैध प्लाटिंग वाले दो दर्जन से अधिक भूखंड चिह्ति किए। प्लाटिंग करने वालों से कागजात मांगे गए हैं।
रेरा में पंजीकरण के बिना तथा पीडीए से लेआउट स्वीकृत कराए बगैर प्लाटिंग करने वालों को भूमाफिया की श्रेणी में रखा जाएगा तथा उनके खिलाफ इसी के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में प्रशासन की ओर इनके खिलाफ मंगलवार को अभियान शुरू हुआ। इससे बिना अनुमति प्लाटिंग करने वालों के अलावा जमीन खरीदने वाले आम लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। टास्क फोर्स में शामिल प्रशासन, पुलिस और जीएसटी के अफसरों की संयुक्त टीम ने बुधवार को सदर तहसील के अंतर्गत उमरपुर नीवां, झलवा, राजापुर, बख्शीमोढ़ा में अभियान चलाया। इन स्थानों पर करीब एक दर्जन स्थान चिह्ति किए गए। झलवा में टीम ने प्लाटिंग वाले तीन स्थान चिह्ति किए। बकायदे हाउसिंग ग्रुप बनाकर प्लाटिंग की जा रही है। टास्क फोर्स के पहुंचने के बाद दो ग्रुप के संचालक फरा हो गए। एक संचालक के पास कंपनी ऐक्ट का रजिस्ट्रेशन था लेकिन पीडीए से लेआउट स्वीकृत नहीं था। टास्क फोर्स की ओर से हाउसिंग ग्रुप संचालकों को नोटिस देकर भूखंड से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। फाफामऊ और नैनी में भी एक दर्जन से अधिक अवैध प्लाटिंग वाले एक दर्जन से अधिक भूखंड चिह्ति किए गए। अफसरों के अनुसार अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा। दस्तावेजों के मिलान के बाद अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भूखंड के साथ निर्माणाधीन भवनों पर भी रहेगी नजर
अवैध प्लाटिंग के अलावा प्रशासन की नजर अवैध रूप से बन रहे भवनों, अपार्टमेंट पर भी है। ऐसे निर्माण के चिह्किरण तथा ध्वस्तीकरण के लिए भी जल्द अभियान चलेगा। कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकरण करेगा।
रेरा में पंजीकरण के बिना तथा पीडीए से लेआउट स्वीकृत कराए बगैर प्लाटिंग करने वालों को भूमाफिया की श्रेणी में रखा जाएगा तथा उनके खिलाफ इसी के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में प्रशासन की ओर इनके खिलाफ मंगलवार को अभियान शुरू हुआ। इससे बिना अनुमति प्लाटिंग करने वालों के अलावा जमीन खरीदने वाले आम लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। टास्क फोर्स में शामिल प्रशासन, पुलिस और जीएसटी के अफसरों की संयुक्त टीम ने बुधवार को सदर तहसील के अंतर्गत उमरपुर नीवां, झलवा, राजापुर, बख्शीमोढ़ा में अभियान चलाया। इन स्थानों पर करीब एक दर्जन स्थान चिह्ति किए गए। झलवा में टीम ने प्लाटिंग वाले तीन स्थान चिह्ति किए। बकायदे हाउसिंग ग्रुप बनाकर प्लाटिंग की जा रही है। टास्क फोर्स के पहुंचने के बाद दो ग्रुप के संचालक फरा हो गए। एक संचालक के पास कंपनी ऐक्ट का रजिस्ट्रेशन था लेकिन पीडीए से लेआउट स्वीकृत नहीं था। टास्क फोर्स की ओर से हाउसिंग ग्रुप संचालकों को नोटिस देकर भूखंड से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। फाफामऊ और नैनी में भी एक दर्जन से अधिक अवैध प्लाटिंग वाले एक दर्जन से अधिक भूखंड चिह्ति किए गए। अफसरों के अनुसार अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा। दस्तावेजों के मिलान के बाद अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भूखंड के साथ निर्माणाधीन भवनों पर भी रहेगी नजर
अवैध प्लाटिंग के अलावा प्रशासन की नजर अवैध रूप से बन रहे भवनों, अपार्टमेंट पर भी है। ऐसे निर्माण के चिह्किरण तथा ध्वस्तीकरण के लिए भी जल्द अभियान चलेगा। कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकरण करेगा।