अपराजिता 100 मिलियन स्माइल: रुकावटों का मुकाबला करें और खुद को साबित करें
स्कूल भी था, स्टूडेंट्स भी थे, जिज्ञासाएं भी थीं और सवालों के जवाब भी, पर कुछ बदली हुई सी थी ये क्लास। कोई कॉपी-किताब नहीं, बस सुनना और सुनाना। एक तरफ छात्र-छात्राएं जमा थीं, तो टीचर की भूमिका में थे, पुलिस अधीक्षक यातायात  श्रवण कुमार सिंह। न मैथ के सवाल थे, न साइंस के सवाल, ये कक्षा थी अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स के तहत पुलिस की पाठशाला का।