प्रयागराज में आयोजित 35वीं अखिल भारतीय इंदिरा गांधी मैराथन के पुरुष वर्ग में सेना के राहुल कुमार पॉल और महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की श्यामली सिंह ने विजेाता का खिताब अपने नाम किया। वहीं गाजीपुर के हरेंद्र चौहान और प्रयागराज की नीता पटेल दूसरे स्थान पर रहीं।
पुरुष वर्ग में तीसरा स्थान आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे के हेतराम को मिला, जबकि महीला वर्ग में हरियाणा की अनीता तीसरे स्थान पर रहीं।