आरोपी पर गम का पहाड़ टूटता देखा तो महिला ने वापस ली शिकायत, पुलिस ने दिया ये उपहार

आरोपी परहरदोई जिले के हरपालपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां आरोपी पर गम का पहाड़ टूटता देख महिला ने उस पर दर्ज शिकायत वापस ले ली। पुलिस ने इसकी सराहना कर महिला को सहायता प्रदान की है।


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया निवासी प्रेमवती पत्नी रामनंदन ने आईजीआरएस के जरिये शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बकरे की टांग गांव निवासी विनय सिंह की बाइक की टक्कर से टूट गई थी

महिला ने विनय सिंह पर कार्रवाई करने और बकरे के इलाज में होने वाला खर्च दिलाने की मांग की थी। शिकायत निस्तारण के लिए हरपालपुर कोतवाली पहुंची तो कोतवाल भगवानचंद्र वर्मा ने प्रेमवती को कोतवाली बुलाया। वहां प्रेमवती ने कहा कि उसे अब कार्रवाई नहीं करनी।
कारण पूछने पर बताया कि विनय सिंह के दामाद की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई है और वह परेशान है। यह सुनकर कोतवाल ने प्रेमवती की तारीफ कर ग्राम प्रधान आशीष पांडेय को भी बुलाया। कोतवाल भगवानचंद्र वर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राहुल द्विवेदी और ग्राम प्रधान आशीष पांडेय ने महिला को 2100 रुपये की मदद दी।