आगरा से वाराणसी तक बनेगा सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, यूपीडा की बोर्ड बैठक में हुआ निर्णय

आगरा से वाराणसी तक 


आगरा से वाराणसी तक सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की बृहस्पतिवार को आयोजित 51वीं बोर्ड बैठक में रेल कॉरिडोर के लिए कंसलटेंट चयन को मंजूरी दी गई।

कॉरिडोर के लिए रेल मंत्रालय की सहमति मिलने के बाद अब बोर्ड ने रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनोमिक सर्विस (राइट्स) से भी तकनीकी सहयोग लेने का निर्णय किया है।
बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, लखनऊ से गाजीपुर तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गाजीपुर से वाराणसी तक बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के समानांतर बनेगा। करीब 800 किलोमीटर लंबे रेल कॉरिडोर के निर्माण में राइट्स से आवश्यक तकनीकी सहयोग न्यूनतम दर पर लिया जाएगा।
अवस्थी ने बताया कि कंसलटेंट चयन के प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद की भी सैद्धांतिक सहमति ली जाएगी। अवस्थी ने बताया कि बोर्ड बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की समीक्षा की गई। साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर जल्द काम शुरू कराने की चर्चा की गई।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image