पीओपी से बनाई मॉडर्न, क्रिएटिव, रियलस्टिक पेंटिंग्स
झांसी। बुंदेलखंड आर्ट्स सोसाइटी व राजकीय संग्रहालय की ओर से द्वितीय बुंदेलखंड राष्ट्रीय वार्षिक कला प्रदर्शनी व अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। इसमें कई राज्यों के कलाकारों ने हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में 80 पेंटिंग की प्रस्तुति की गई
राजकीय संग्रहालय में बृहस्पतिवार को आयोजित प्रदर्शनी में मॉडर्न, रियलस्टिक, क्रिएटिव, ड्राइंग, मूर्तिकला में पीओपी, वुड कार्विंग, स्टील समेत वाटर कलर, एक्रेलिक, ऑयल से बनी पेंटिंग की प्रस्तुति की गई। इसमें बुंदेलखंड के 30 कलाकारों ने भी हिस्सा लिया। किसी कलाकार ने रानी लक्ष्मीबाई का किला तो किसी ने झांसी का रेलवे स्टेशन की पेंटिंग प्रस्तुत की। काफी संख्या में लोग प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। इस दौरान कलाकार राकेश चरण वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देने की घोषणा हुई।
इसके अलावा बुंदेली कला गौरव अवार्ड कामिनी बघेल को, बुंदेली युवा कला प्रतिभा अवार्ड मुईन अख्तर को, सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ कलाकार अवार्ड भोपाल के हरिकांत दुबे को, कला गुर अवार्ड राजस्थान के अजय मिश्रा को, सर्वश्रेष्ठ महिला कलाकार अवार्ड इंदौर के अविनाश कौर को, सर्वश्रेष्ठ युवा कलाकार अवार्ड लखीमपुर खीरी के जीके अंकुर वर्मा को, पेंटिंग में विशेष अवार्ड छत्तीसगढ़ के निखिल तिवारी को, सर्वश्रेष्ठ कृति रेखांकन अवार्ड झांसी के सुंदर रैकवार को देने की घोषणा हुई। इन कलाकारों को शुक्रवार को सम्मानित किया जाएगा। चयन समिति में डॉ. सुनीता, किशन सोनी, जगदीश लाल, वंदना अग्रवाल रहीं। लोग 30 नवंबर तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रदर्शनी देख सकते हैं।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image