प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 59वीं बार मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देश भक्ति और सेवा के रंग में रंगे युवाओं में जोश भरते हुए नौजवान पीढ़ी को एनसीसी दिवस की शुभकामनाओं से अपनी मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने लोगों से कार्यक्रम के लिए अपने इनपुट साझा करने के लिए कहा था। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस महीने मन की बात 24 नवंबर को होगी। 1800-11-7800 नंबर डायल कीजिए और अपने संदेश को रिकॉर्ड कीजिए। इसके अलावा आप अपने सुझाव माईजीओवी और नमो एप पर भी साझा कर सकते हैं।'