सीएवी के अतहर अली ने लिए चार विकेट

प्रयागराज,सीएबी क्रिकेट एकेडमी और वेदव्यास क्लब के बीच अभ्यास मैच खेला गया ।सीएबी क्रिकेट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में कुल177 रन बनाएं। जिसमें सीएवी के मानस प्रबल ने 40 रन सविनय कृष्णा,19 पुनीत गुप्ता 26 अतुल द्विवेदी ने 16 रन पर नॉटआउट रहे। वेदव्यास क्लब के अंकित ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए ,कुणाल ने 33 रन देकर दो विकेट,धरम ने 23 रन देकर एक विकेट प्राप्त किए।वही जवाब में वेदव्यास की  टीम 117 रन पर ऑल आउट हो गई। गणेश ने 23 रन अंकित 24 रन बनाए सीएवी के अतहर अली ने 29 रन देकर चार विकेट लिए तथा मानस ने 13 रन देकर एक विकेट, सविनय कृष्णा 15 रन पर 1 विकेट और अभिषेक कुमार 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण