पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि विधानसभ जैदपुर का उपचुनाव एक अहम चुनाव है
विधानसभा जैदपुर के अन्तर्गत कस्बा जैदपुर में रियाज अहमद चेयरमैन के आवास पर आयोजित  समाजवादी पदाधिकारियों जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, सभासदो की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि विधानसभ जैदपुर का उपचुनाव एक अहम चुनाव है इसे ध्यान में रखते हम सभी समाजवादी पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए गांव गांव जाकर समाजवादी कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठित होकर घर घर जाकर गांव के अन्तिम व्यक्ति से सम्पर्क करके समाजवादी नीतियों और सिद्धांतो को समझाना है। 

और आने वाली 21 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के हांथो को मजबूत बनाने के लिए भारी से भारी संख्या में साईकिल पर वोट देकर समाजवादी प्रत्याशी को जितना हैं ।उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का सबका विकास, सबका साथ व सबका विश्वास का  नारा खोखला साबित हो गया है। लोकसभा चुनाव तक जनता को गुमराह किया जाता रहा परन्तु चुनाव के बाद ही पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि, यातायात नियमों के नाम पर जुर्माना में कमरतोड़ वृद्धि, खाद्यान्न वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि, किसानों को खाद-बीज की किल्लत, अपराधो में बेतहाशा वृद्धि आदि से जनता त्रस्त हो गई है। औद्योगिक समिट के नाम पर बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने का झूठा वादा कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। भाजपा सरकार केवल राजनैतिक एजेण्डा साधने एवं विकास के नाम पर झूठा प्रचार करने में व्यस्त हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से विधानसभा उपचुनाव प्रभारी राम अवध यादव एम एल सी,आबिद रजा अली एम एल सी परबेज अली एम एल सी, आनन्द यादव एम एल सी, सहाबुद्दीन विधायक, राजपाल कश्यप एम एल सी , रामलाल अकेला पूर्व विधायक ,हाफिज अयाज अहमद जिलाध्यक्ष,राजेश यादव विधान परिषद् सदस्य, सुरेश यादव विधायक, रामगोपाल रावत पूर्व विधायक, रामसागर रावत पूर्व सांसद,राममगन रावत पूर्व विधायक, शकील सिद्दीकी विधानसभ अध्यक्ष, किशन रावत जिला पंचायत सदस्य, बसंत गौतम,अदनान चौधरी, रेहान कामिल, अजय वर्मा बब्लू , यासिर अरफात किदवई प्रमुख मसौली,अनिल यादव, नसीम कीर्ति, प्रीतम वर्मा आदि पदाधिकारी गण ।