कडी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ विजय दशमी का पर्व
 पूरेडलई- बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खण्ड पूरेडलई के ग्राम पंचायत खमौली सराय बरई चिर्रा खजुरी और खेतासराय से निकली भव्य मूर्ति विसर्जन हेतु यात्रा सकुशल सम्पन्न हुई मां दुर्गा के भक्त पातः काल से ही पूरी तैयारी के साथ  आरम्भ थे उधर प्रशासन ने भी अपनी कडी़ सुरक्षा के साथ अहम भूमिका निभाई कही कोई चुक न होने पाये पुलिस चप्पे चप्पे पर रही तैनात बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से विजय दसमी का पर्व सम्पन्न मिशन को अंजाम दिया सराय बरई मोड से लेकर पुलिस कर्मी एंव पत्रकार बन्धुओं व वरिष्ठ जनो ने आपसी सहयोग से भीड़ को काबू में करते हुए त्यौहार को संपन्न कराया मूर्ति विसर्जन यात्रा में उपस्थित श्नद्धालुओ हेतु  सराय बरई खमौली खेतासराय में जगह जगह हर एक मोड़ पर कही हलुआ पूडी सब्जी खीर केला लईया बतासा और अनेक प्रकार के प्रसाद का वितरण किया गया दूसरी तरफ मां के जयकारे लगाते लगाते भक्त गणो का माहौल भक्ति गीतो को सुनकर नाचते और झुमते दिखे तथा खेतासराय घाट पर मां दुर्गा को जय कारे के साथ  विसर्जन किया गया इस मौके पर टिकैतनगर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, कूढा़सुखी पुर चौकी प्रभारी कन्हैया कुमार पाण्डेय, का० विकास कुमार वर्मा का० विसकर्मा कुमार, का०राजकुमार, शंखवार, का०शैलेष कुमार ,लेखपाल कपिल देव सिंह, कानूनगों, ग्राम प्रधान खमौली ओमप्रकाश यादव,ग्राम प्रधान सुरेश गुप्ता, ग्राम प्रधान बब्बन द्धिवेदी, शिवराम रावत,विरेंद्र कुमार तथा हजारों की संख्या में भक्त गड मौजूद थे।

Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण