कडी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ विजय दशमी का पर्व
 पूरेडलई- बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खण्ड पूरेडलई के ग्राम पंचायत खमौली सराय बरई चिर्रा खजुरी और खेतासराय से निकली भव्य मूर्ति विसर्जन हेतु यात्रा सकुशल सम्पन्न हुई मां दुर्गा के भक्त पातः काल से ही पूरी तैयारी के साथ  आरम्भ थे उधर प्रशासन ने भी अपनी कडी़ सुरक्षा के साथ अहम भूमिका निभाई कही कोई चुक न होने पाये पुलिस चप्पे चप्पे पर रही तैनात बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से विजय दसमी का पर्व सम्पन्न मिशन को अंजाम दिया सराय बरई मोड से लेकर पुलिस कर्मी एंव पत्रकार बन्धुओं व वरिष्ठ जनो ने आपसी सहयोग से भीड़ को काबू में करते हुए त्यौहार को संपन्न कराया मूर्ति विसर्जन यात्रा में उपस्थित श्नद्धालुओ हेतु  सराय बरई खमौली खेतासराय में जगह जगह हर एक मोड़ पर कही हलुआ पूडी सब्जी खीर केला लईया बतासा और अनेक प्रकार के प्रसाद का वितरण किया गया दूसरी तरफ मां के जयकारे लगाते लगाते भक्त गणो का माहौल भक्ति गीतो को सुनकर नाचते और झुमते दिखे तथा खेतासराय घाट पर मां दुर्गा को जय कारे के साथ  विसर्जन किया गया इस मौके पर टिकैतनगर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, कूढा़सुखी पुर चौकी प्रभारी कन्हैया कुमार पाण्डेय, का० विकास कुमार वर्मा का० विसकर्मा कुमार, का०राजकुमार, शंखवार, का०शैलेष कुमार ,लेखपाल कपिल देव सिंह, कानूनगों, ग्राम प्रधान खमौली ओमप्रकाश यादव,ग्राम प्रधान सुरेश गुप्ता, ग्राम प्रधान बब्बन द्धिवेदी, शिवराम रावत,विरेंद्र कुमार तथा हजारों की संख्या में भक्त गड मौजूद थे।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image