बाराबंकी09 अक्टूबर 2019विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 269-जैदपुर(अ0जा0) के उप निर्वाचन-2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री अनुनय भाटी, आईआरएस का 04 अक्टूबर, 2019 को जनपद बाराबंकी में आगमन हो चुका है। प्रेक्षक, रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, देवा रोड, बाराबंकी के अतिथिगृह में ठहरे है। व्यय प्रेक्षक के मोबाइल नम्बर 8953768492 पर किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित वार्ता की जा सकती है अथवा शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। प्रेक्षक से प्रतिदिन रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, देवां रोड, बाराबंकी के अतिथिगृह में रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश छोड़कर निर्वाचन के सम्बन्ध में प्रत्याशी/राजनैतिक दल प्रतिनिधि/जन प्रतिनिधि मिल कर वार्ता/शिकायत दर्ज करा सकते है। व्यय प्रेक्षक का दूरभाष नम्बर-05248-230531/230532 है।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री अनुनय भाटी, आईआरएस का जनपद बाराबंकी में आगमन हो चुका है।