बाराबंकी बाबू बेनी प्रसाद वर्मा की कर्मभूमि है

अक्टूबर 2019 मसौली बाराबंकी। बाराबंकी बाबू बेनी प्रसाद वर्मा की कर्मभूमि है बाबू जी की इच्छा है कि बाराबंकी जिला जो समाजवादी पार्टी के रूप में जाना जाता था वह फिर समाजवादी का गढ़ बने इसलिए आप सभी एकजुट होकर उपचुनाव के प्रत्याशी गौरव रावत को भारी मतों से जिताये।    उक्त बातें शुक्रवार को मसौली चौराहे पर जैदपुर विधानसभा के उपचुनाव के प्रत्याशी गौरव रावत के पक्ष में आयोजित कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्वमंत्री हाजी फरीद महफूज किदवाई ने कही। उन्होंने कार्यकर्ताओ का आहवान करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के कारण आज समाज के सभी वर्ग हताश व परेशान है और सपा सरकार की योजनाओं को याद कर रहा है। श्री किदवाई ने बाबू बेनी प्रसाद वर्मा की बुजुर्गी की याद दिलाते हुए कहा कि उपचुनाव बाबू जी की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है आज हम और राकेश वर्मा सब एक है बाबू जी के मान सम्मान के वोट की अपील कर रहे है।   पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आरएसएस के इशारे पर सरकार चलाने वाले समाज में नफरत के बीज बो रहे है जाति धर्म,हिन्दू मुसलमान की बात कर विकास के मुद्दों से दूर हो रही है।ऐसी सरकार को सबक सिखाने के लिए आप सभी लोग एकजुट होकर सपा को वोट करे।और उपचुनाव में सपा प्रत्याशी गौरव रावत को जिताये।


  सदस्य विधान परिषद राजेश यादव, विधायक सदर सुरेश यादव, पूर्व मंत्री राजा राजीव सिंह, पूर्व सांसद रामसागर रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत,पूर्व एमएलसी अरविन्द यादव,स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवार रामसिंह राणा आदि लोगो ने उपचुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिए सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

शौभनपुरवा निवासी सरपंच परशुराम वर्मा की अध्यक्षता एव श्याम प्रकाश त्रिवेदी के संचालन में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने कहा कि यदि विकास की बात की जाय तो सपा सरकार के आलावा किसी की सरकार में विकास नही हुआ है। अपने विधायकी काल की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेरे क्षेत्र में चार बड़े पुलों के आलावा दो अस्पताल देने का काम किया था श्री रावत ने प्रत्याशी गौरव रावत को जिताने की अपील की।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज , प्रदेश सचिव अलीम किदवाई, हुमायूँ नईम खां, सपा समन्वयक समिति के सरताज चौधरी, हरि प्रसाद वर्मा, रेहान कामिल, मोहम्मद सबाह  पूर्व चेयरमैन हफीज भारती, प्रमुख यासिर अराफात किदवाई, वेदप्रकाश रावत, बसन्त गौतम, पप्पू प्रधान, मिथलेश वर्मा, पुत्तन वर्मा अशोक यादव,अखिलेश यादव, पिंकू सैनी, जमशेद किदवाई, जुहेब किदवाई, विकास यादव, अमित वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद थे।