राम सनेहीघाट- बाराबंकी। पत्रकार समाज कल्याण समिति बाराबंकी की बैठक तहसील राम सनेहीघाट के सभागार में संपन्न हुई। आपको
बताते चलें कि यह बैठक पत्रकार इस विषय पर हुई कि पत्रकारों दिन ब दिन हो रहे हमलों पर चर्चा की गई। जिसके मुख्य अतिथि पत्रकार समाज कल्याण समिति बाराबंकी के ज़िला अध्यक्ष एम हामिद अंसारी व जिला महासचिव अनिल कनौजिया के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। और सभी जिले से लेकर तहसील ब्लाक के पदाधिकारियों को मनोनीत पत्र पद वार वितरण किया गया। इस मौके पर जिला महासचिव अनिल कनौजिया ने बताया पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले व पत्रकारों का शोषण कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा शासन और प्रशासन में पल रहे भ्रष्ट लोग सरकार को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं अंत में टारगेट पत्रकार को ही बना लेते हैं। जब भी कोई पत्रकार आवाज उठाता है तो ऐसे ही दबंग माफिया पत्रकारों को मरवा देते हैं और फर्जी मुकदमें भी लिखवा देते हैं और कोई अधिकारी पत्रकार के सुनने के लिए तैयार नहीं होता है।अधिकारियों व अपराधियों के द्वारा पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने पर संगठन पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाने का काम करेगा।
जिला अध्यक्ष एम हामिद अंसारी ने बताया शासन और प्रशासन द्वारा पत्रकारों का हनन किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
इस मौके पर जिला सचिव मोहम्मद अकील ने कहा कि कोई भी पत्रकार किसी भी शराब माफिया या भूमाफिया तथा खनन माफिया और सट्टा कारोबारी के खिलाफ निष्पक्ष खबर दिखा या लिखता है तो यह लोग पत्रकार के साथ इस तरीके का बर्ताव करते हैं जैसे सभी अवैध कारोबार करने वालों में सरकार के पदाधिकारी ही चलवा रहे हों और पत्रकार के द्वारा सही कवरेज दिखाने पर फर्जी मुकदमा प्रशासन के द्वारा लाद दिए जाते हैं यह पत्रकार कल्याण समिति कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
और अपनी वाणी में दिवाकर बाबा ने कहा की सभी पत्रकार भाई एक बैनर के तले काम करें किसी को छोटा या बड़ा ना समझे संगठित होकर कार्य करें एक दूसरे को नींचा दिखाने का काम न करें।
इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सोनू सिंह व तहसील रामनगर अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह रामसनेहीघाट तहसील अध्यक्ष पंकज शुक्ला दिलीप कश्यप दिलीप कुमार, विजय सिंह दिवाकर बाबा आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर पंकज शुक्ला अनिल कनौजिया याकूब दिलीप कश्यप दिलीप राजपूत दिलीप कुमार विकास पाठक राम गोपाल वर्मा अमित वर्मा रिन्कू चौहान राजा वर्मा रामसनेहीघाट दिवाकर बाबा महादेवा शाहबान अहमद,विजय सिंह सिरौलीगौसपुर सीतांशु पांडे बृजेश कुमार अखिलेश कुमार तिवारी मोहम्मद खालिद फतेह खान मुख्तर मोहसिन सुनील वर्मा मुकेश राजा विवेक तिवारी राजेश शर्मा (फक्कड़)
उमेश तिवारी आर•डी रावत अमित कुमार सुनील कुमार उत्तम शुक्ला सहित जिले के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।