वृहद वृक्षारोपण विद्यालय में किया गया

बाराबंकी। आज दिनांक 09-08 2019 को नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विकास खंड देवा के ग्राम पंचायत कोडारी के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर प्रांगण में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं मंडल अध्यक्ष के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत  वृहद वृक्षारोपण विद्यालय में किया गया स्वच्छता की शपथ दिलाई,   कार्यक्रम की अध्यक्षता इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नेहा शुक्ला एवं सहायक अध्यापिका पूजा गुप्ता ने की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नेहा शुक्ला ने कहा वृक्षों के बिना मेरे यार, जीवन में होगा अंधकार।वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा। इसी क्रम में एन0 वाई0 वी0 शैलेंद्र कुमार ने कहा पेड़–पौधे मत करो नष्ट, साँस लेने में होगा कष्ट। अपना सच्चा धर्म निभाए, वृक्षों बचाकर कर्तव्य निभाए। स्कूल प्रांगण में 30 पौधे रोपित किए गए, जिसमें गुलमोहर, सागवान, अमरूद, अशोक के पेड़ आदि अन्य पेड़ लगाए गए और ग्राम पंचायत कोडारी में 270 पेड़ ग्रामीणों ने रोपित किये गए। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं मंडल अध्यक्ष एवं सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की ग्रामीणों को शपथ दिलाई और सहायक अध्यापिका पूजा गुप्ता ने कहा धरती माँ की यही हे पुकार, बच्चे हो कम वृक्षोंहो हजार।वृक्षों लगाओ-वृक्षों बचाओ, इस दुनिया को सुंदर बनाओ।
प्रधानाध्यापिका नेहा शुक्ला  ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं पूरी टीम  की सराहना की और बधाई देते हुए कहा आप सभी लोग इसी मेहनत और लगन के साथ कार्य करते रहना तो आपको सफलता मिलती रहे ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करें।
इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, युवा मंडल विनोवा क्लब के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, सिंह क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सचिव पवन कुमार सिंह, नेहा शुक्ला, पूजा गुप्ता, कीड़ाध्यक्ष हरिश्चंद्र, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, युवा मंडल के सदस्य आकाश, सोनू, प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार आदि ग्रामीण मौजूद