विशेष अभियान में कईयों पर विभिन्न थानो में हुई कार्यवाही

बाराबंकी। तेजतर्रार एसपी आकाश सिंह तोमर के दिशा निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के लिए जारी विशेष अभियान में कई जरायम पेशाओं पर कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा वहीं वारण्टीयों को भी हिरासत में लिया। इसके अलावा थाना रामनगर में तीन, थाना हैदरगढ़ में पांच, थाना कोठी में चार, दरियाबाद में दो, सुबेहा में दो व मसौली में दो कुल मिलाकर 18 लोगों के खिलाफ धारा 151 अंतर्गत कार्यवाही करते हुए उन्हें पाबंत किया। 
प्राप्त जानकारी अनुसार जैदपुर थानांतर्गत वन्यजीव अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही करते हुए दो वारण्टी अभियुक्तों इसी थाना के याकूतगंज निवासियों सरोज पुत्र जगदीश व सर्वजीत पुत्र जगदीश के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देते हुए  उ.नि. हर्दोष सिंह सेमर ने  हिरासत में लेकर जेल रवाना कर दिया।
थाना बड्डूपुर के उ.नि. अनिल कुमार वर्मा ने अपराध संख्या 81ध्16 धारा 304, 323, 504 भादवि. में वारण्टी अभियुक्त इसी थाना क्षेत्र के ग्राम ममर्खापुर निवासी नीरज कुमार वर्मा पुत्र दिलीप तथाा अपराध संख्या 51/10 धारा 323, 504 भादवि. में कार्यवाही करते हुए वारण्टी इसी थाना क्षेत्र के जकसण्डा निवासी ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश पुत्र सर्वजीत आदि को हिरासत में लेकर जेल रवाना किया।