उन्नाव की बिटिया एवं पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने हेतु अयोध्या महानगर कांग्रेस कमेटी ने बेनीगंज में कैंप लगाकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

अयोध्या(फैजाबाद),अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देश पर उन्नाव की बेटी व पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने हेतु संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेसजनों द्वारा जनता से सहयोग लेकर दिनांक 3 अगस्त से चलाए जा रहे जन हस्ताक्षर अभियान अंतर्गत अयोध्या में चल रहे हस्ताक्षर अभियान के क्रम में बेनीगंज चौराहे पर पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ व मोहम्मद अहमद टीटू के नेतृत्व में कैंप लगाकर लोगों के हस्ताक्षर करवाए गए एवं जनता को जागरुक कर महिलाओं के हो रहे अत्याचार के विरोध में अपनी आवाज को बुलंद करने का हेतु सहयोग मांगा गया! उपरोक्त जन हस्ताक्षर कैंप में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चौहान,सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के उमेश उपाध्याय,बंशीधर दूबे,मोहम्मद नौशाद,रामानंद शर्मा,नंद कुमार सोनकर,राकेश मौर्या,मोहम्मद सिराज,जफर हसन बब्लू,हरिश्चंद्र विश्वकर्मा,सोनू आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि शाम 4:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक चले कैंप में 475 लोगों ने हस्ताक्षर कर उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अपना सहयोग दिया कैंप की समाप्ति के उपरांत उपस्थित कांग्रेसजनों ने कैंप की सफलता पर उपस्थित कांग्रेसजनों को धन्यवाद देते हुए कहा इसी उत्साह और मेहनत से 6 अगस्त  तक चलने वाले जन हस्ताक्षर अभियान को समस्त कांग्रेस जन मिलकर सफल बनावें।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image