थाना सफदरगंज पुलिस ने चलाया स्वच्छता अभियान

 बाराबंकी। थाना सफदरगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वच्छ भारत अभियान का संदेश रविवार को उस समय देखने को मिला, जब थानाध्यक्ष अपने मातहतों के साथ सुबह से ही सफाई अभियान में जुट गए। तथा पुलिस कर्मियों ने नियमित रूप से सफाई करने की शपथ ली । साथ ही थाना परिसर में पान, गुटका व तम्बाकू खाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
रविवार की सुबह सुबह सफदरगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह की अगुवाई में साफ-सफाई अभियान चालू हुआ जिसमें महिला पुरुष सहित समस्त पुलिस स्टाफ ने सफाई अभियान में भाग लिया । फावड़ा लेकर थाने में उगी घास फूस की साफ सफाई स्वयं थानाध्यक्ष ने  किया।  परिसर में खड़े कबाड़ वाहनों के आसपास पुलिस कर्मियों ने पहले घास फूस साफ किया फिर झाडू़ लगाकर सफाई की। नालियों में पानी डालकर कीचड़ को साफ किया गया।  इसके अलावा थानों में रखे दस्तावेजों एव शस्त्रों की भी सफाई की गयी । थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों को स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया। साथ ही आवासीय परिसर में सफाई रखने की हिदायत भी दी। स्वच्छता अभियान चैकी प्रभारी रामपुर कटरा अमरेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव,  रविंद्र यादव, अखंड मिश्रा, हेड कांस्टेबल सगीर खान, बलिकरन, सुरेश तिवारी, अरुण तिवारी,  रामनयन सिंह, छविनाथ यादव, जनार्दन सिंह, मुंशी राहुल, ऑपरेटर राघवेंद्र पांडे,  आरक्षी शैलेंद्र सिंह , सूबेदार यादव, सुभाष चंद, रामकुमार तिवारी, आशीष कुमार, महिला आरक्षी प्रिया यादव, मंजीता, कुसुम सहित समस्त पुलिसकर्मियों ने स्वच्छ भारत अभियान में प्रतिभाग किया।