स्वतंत्रता दिवस पवन पर्व उत्साहपूर्वक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, देवा शरीफ में प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स दिशा निर्देशन धूमधाम से मनाया

बाराबंकी। दिनांक 15-08-2019 को स्वतंत्रता दिवस पवन पर्व उत्साहपूर्वक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, देवा शरीफ में प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स दिशा निर्देशन धूमधाम से मनाया गया, स्वतंत्रता दिवस की 72 वर्षगांठ पर प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स ने  प्रातः 8:00 बजे झंडारोहण किया, समस्त विद्यालय परिवार के साथ झंडे को सलामी दी तत्पश्चात प्रदेश उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा का संदेश पढ़ा और  बालिका सुरक्षा से संबंधित शपथ पूरे विद्यालय परिवार को दिलाई गई तथा प्रभात फेरी भी निकाली गयी। आजादी के अवसर पर विद्यालय में छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने सोत्साह प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा राखी ने प्रथम स्थान, कक्षा 10 की छात्रा स्वलिता ने  द्वितीय तथा कक्षा 9 की छात्रा अनामिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 11 की छात्रा अंबिका ने प्रथम कक्षा 12 की प्रियंका द्वितीय तथा कक्षा 11 की छात्रा मनीषा के तृतीय स्थान पर रही। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 11 की छात्रा अंबिका,कक्षा 12 की प्रियंका, कक्षा 12 की मनीषा विजेता रही। दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा 10 की प्रीति ने बाजीमारी व कक्षा 10 की गौसिया कक्षा 11 की हिमांशी पांडे अग्रणी रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा 12 की प्रिया यादव कक्षा  11 की गौसिया ने भाषण के माध्यम से स्वतंत्रता के महत्व देश प्रेम पर प्रकाश डाला। कॉलेज की शिक्षिका कंचन दुबे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्राओं में देशभक्ति सद्भावना व  भाईचारे के भाव का संचार किया। छात्राओं ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में रंग भरे कार्यालय सहायक मोहम्मद इरफान तथा आशीष पांडे ने थी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करते हुए प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य ने छात्राओं को अनुशासन स्वच्छता ईमानदारी के साथ जीवन जीते हुए देश सेवा करने का संदेश दिया प्रधानाचार्य ने पौधरोपण किया, और रक्षाबंधन के उपलक्ष में प्रधानाचार्य डॉक्टर वत्स ने स्टाफ तथा छात्राओं के साथ नव रोपित पौधों को राखी बांधकर संकल्प लिया, कि हम हरियाली बरकरार रखेंगे पर्यावरण संरक्षित करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे तथा उनको संरक्षित भी करेंगे।
 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुनीता कुमारी, रचना सान्याल, साधना वर्मा, सरोज, शीतल कुमारी, श्वेता, विनीता यादव, ललिता, ममता ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।