स्वास्थ्य मंत्री ने तालाब का किया निरीक्षण

 प्रयागराज, जल संचयन से ही मानव जीवन को नई ऊर्जा के साथ साथ गांव के विकास में हरियाली आएगी यह उदगार विधानसभा शहर पश्चिमी के ग्राम मकनपुर में तालाब निरीक्षण के उपरांत चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने व्यक्त किया।
मा0 मंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उ0प्र0 श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी अपने प्रयागराज भ्रमण के कार्यक्रम के दौरान थाना पिपरी के अन्तर्गत ग्राम मकनपुर में स्थित तालाब का निरीक्षण किया एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पटेल के आवास पर चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं को सुना। इसके उपरान्त अपने भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जिलापूर्ति अधिकारी प्रखर खण्ड-2 लूकरगंज थाना खुल्दाबाद में स्थित कार्यालय का निरीक्षण किया।
मा0 मंत्री जीे द्वारा तालाब के निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित लोगो ने उनको तालाब के कम गहरा होने की शिकायत और गन्दा होने की भी बात बतायी गयी, जिसपर मा0 मंत्री जी द्वारा लोगो को आश्वस्त किया गया और वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तालाब की गहरायी और बढ़ायी जाय और तालाब के चारो ओर से खूबसूरत पथ बनाया जाय, जिससे गांव के लोग यहां घूम-फिर सके। उनको सुखद अनुभूति का एहसास हो। तालाब के चारो ओर बैठने की व्यवस्था भी की जाय। पूरे तालाब के किनारों में हरियाली होनी चाहिए और पेड़ लगाये जाय। उन्होंने इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि 09 अगस्त को वृक्षारोपण अभियान के तहत यहां तालाब के चारो ओर वृक्ष लगाये जाय, जिसमें ग्राम वासी भी भागीदारी करें और वृक्षों को जिन्दा रखने की जिम्मेदारी भी उठायें। उन्होंने ग्राम वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार आप के लिए लगातार अच्छा काम कर रही है। आप सबको भी इसमें भागीदारी निभानी चाहिए। यह कहते हुए गांव वासियों से तालाब में कूड़ा न फेकने के लिए हाथ उठवा कर प्रतिज्ञा भी दिलायी। प्रदेश सरकार के द्वारा कराये जा रहे कार्यों को देखकर एवं मा0 मंत्री जी के द्वारा गांव के तालाब का  कायाकल्प करने के आश्वासन से खुश होकर एक बुजुर्ग महिला जिनका नाम श्यामकली था उन्होंने मा0 मंत्री जी के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। 
उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि ये तालाब और रोड नाली सब आपका है इसे आप सुरक्षित और साफ रखे। इसके उपरान्त गांव में ही चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। किसी व्यक्ति ने ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब होने की शिकायत की तो मा0 मंत्री जी ने तुरन्त जे0ई0 को बुलाने के लिए कहा। जे0ई0 के न होने पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को तुरन्त कार्यवाही के लिए कहा। वहां उपस्थित लोगो द्वारा बस सेवा शुरू करने का अनुरोध करने पर मा0 मंत्री जी ने शासन को पत्र लिखने की बात कही और आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द बस सेवा शुरू करायी जायेगी। इसी तरह सोलर लाइट आदि के सम्बन्ध में लोगो ने लिखित पत्र दिया। 
इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी ने जिलापूर्ति अधिकारी प्रखर खण्ड-2 के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कार्यालय बहुत ही छोटे स्थान पर चल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस कार्यालय को कहीं और शिफ्ट किया जायेगा। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी से राशन की दुकानों पर राशन किस प्रकार आवंटित किया जा रहा है। इसकी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी से कहा कि आप लोग हमेशा सक्रिय रहें और समय समय पर निगरानी व जांच करें तथा आकस्मिक छापेमारी भी करें। उन्होंने कहा कि अब मैं भी खुद निगरानी रखूंगा। इसी निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित एसडीएम से पिछली जनसुनवाई में आयें हुए शिकायती पत्र में क्या कार्यवाही हुई उसकी भी जानकारी ली। वहां उपस्थित कोटेदारों की भी शिकायतों को सुना और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एस0डी0एम0 को निर्देशित किया कि जो लोग मानक में आते है उन सभी का कार्ड बनना चाहिए।
तत्पश्चात प्रतियोगी मोर्चा के नेता अनिल उपाध्याय की अगुवाई में लोक सेवा आयोग से एलटी ग्रेड का परिणाम को लेकर हो रही देरी पर शीध्र परिणाम की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र मा0 मंत्री जी को सौंपा।जिसपर मा0 मंत्री जी ने प्रतियोगी मोर्चा के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उक्त प्रकरण में अतिशीध्र विशेष जांच दल द्वारा जांच पूरी किये जाने पर कार्यवाही होगी।
इस मौके पर मकनपुर के प्रधान अनुपमा केसरवानी मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पटेल मंत्री प्रतिनिधि पवन श्रीवास्तव चंद्रभूषण धर दुबे युवा मोर्चा प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ अजय राय सुनील श्रीवास्तव क्षेत्रीय मंत्री कमलेश कुमार अनिल सिंह राजेश सिंह श्यामकली चंद्र भूषण सिंह पटेल छत्रपति सिंह पटेल धनंजय सिंह पटेल मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह डीपीआरओ प्रयागराज सीएमओ प्रयागराज सीएमओ कौशांबी क्षेत्राधिकारी चायल आदि सहित थानाप्रभारी उपस्थित रहें।