सुषमा स्वराज जी का निधन पार्टी की अपूरणीय क्षति-देवेन्द्र मिश्र 

प्रयागराज,भाजपा विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र द्वारा आज उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन लाइब्रेरी में पूर्व विदेश मंत्री एवं उच्चतम न्यायालय की अधिवक्ता सुषमा स्वराज जी के निधन पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
कार्यक्रम आयोजक एवं क्षेत्रीय संयोजक देवेन्द्र नाथ मिश्र ने सुषमा जी के निधन पर अपनी भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए इसे पार्टी की अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उन्होंने सदैव राष्ट्रहित में काम किया।उनके अविस्मरणीय योगदान को भुलाया नही जा सकता।
विधि प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सह संयोजक विकास चंद्र त्रिपाठी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनो को इस संकट की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
प्रदेश सह संयोजक रणजीत सिंह ने कहा कि देश ने एक साहसी और दूरदृष्टि वाली परिपक्व नेता खो दिया.
बार के पूर्व अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज जी जैसे नेता का असमय जाना देश  समाज और पार्टी के लिए बड़ी क्षति है.उन्होंने अपने सरल व्यवहार,ओजश्वी भाषण और वाकपटुता का अनूठा मिसाल पेश किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र एवं संचालन आशुतोष पाण्डे संयुक्त सचिव ने किया.
श्रद्धांजलि देने वालों में प्राणेश दत्त त्रिपाठी.मृत्युंजय तिवारी.श्याम हेला.समीर त्रिपाठी.आलोक त्रिपाठी.मनीष द्विवेदी.रमेश त्रिपाठी.पुरुषोत्तम मौर्या.नीलम शुक्ला.सुरेंद्र नाथ मिश्र.सर्वेश दुबे.दुर्गेश तिवारी.अमित श्रीवास्तव.चंद्रमा यादव.अमित दुबे.रामरसिक तिवारी.चक्रपाणि वात्स्यायन.एस.पी.राय.अभिजीत पाण्डे.ओमप्रकाश द्विवेदी आदि रहे।