शिक्षा अधिकरण के लिए आज प्रयागराज बंद, कचहरी के अधिवक्ता भी समर्थन में उतरे कहा नहीं करेंगे काम

शिक्षा सेवा अधिकरण लखनऊ में बनाने और प्रयागराज स्थित तमाम सरकारी कार्यालयों को लखनऊ स्थानांतरित करने के विरोध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रयागराज बंद के आह्वान में शहर के तमाम संगठन शामिल हो गए हैं। मंगलवार को होने वाले बंद को सफल बनाने के लिए हाईकोर्ट के वकीलों ने सोमवार शाम चार बजे पूरे शहर में बाइक रैली निकालकर आम शहरियों से समर्थन मांगा। 27 अगस्त को हाईकोर्ट के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। उधर जिला अधिवक्ता संघ, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) आदि अधिवक्ता संगठनों ने बंद को समर्थन देते हुए मंगलवार को न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है।


शिक्षा सेवा अधिकरण प्रयागराज में गठित करने के मामले में दिन में एक बजे पुस्तकालय हाल में बार एसोसिएशन की आमसभा हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि अधिकरणों को प्रयागराज में स्थापित करने के लिए जनहित याचिका दाखिल की जाएगी। प्रयागराज बंद के आह्वान पर जनता का समर्थन प्राप्त करने के लिए शाम चार बजे से वाहन जुलूस निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।


जुलूस हाईकोर्ट स्थित आंबेडकर चौराहे से प्रारंभ होकर ओवरब्रिज होते हुए रेलवे स्टेशन, घंटाघर चौराहा, रामभवन चौराहा, कोठापार्चा, बाई का बाग, बैरहना, आलोपीबाग मंदिर, मटियारा रोड अल्लापुर लेबर चौराहा होते हुए बालसन चौराहा, आनंद भवन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, लक्ष्मी टाकीज चौराहा, मनमोहन पार्क होते वापस हाईकोर्ट हनुमान मंदिर पर आकर समाप्त हुआ। इसमें शामिल अधिवक्ता नारे लगाने के साथ ही आम लोगों से समर्थन की अपील भी कर रहे थे।
हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने नगरवासियों से सहयोग की अपील की है। मंगलवार 27 अगस्त को सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर दिन में एक बजे आयोजित जनसभा में भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने की भी अपील की गई है। बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से सभी अधिकरणों को प्रयागराज में स्थापित करने के लिए न्यायिक प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव पारित किया है। जुलूस का नेतृत्व अध्यक्ष राकेश पांडेय ने किया।
आठवें दिन भी जारी रहा अनशन
वकीलों का क्रमिक अनशन लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को अनशन का नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी ने किया। इसमें धर्मेंद्र शुक्ला, वसीमखान, वीएन सिंह, वीरेंद्र नाथ उपाध्याय, सुरेंद्र नाथ मिश्र, कपिलदेव यादव, बृजेंद्र कुमार पांडेय, उपेंद्र सिंह, अमन मिश्र, अब्दुल मजीद, असलम अली, आनंद मिश्र, मनोज कुमार पांडेय, बैरिस्टर सिंह, विनोद कुमार, सच्चिदानंद, जनार्दन यादव, श्रीप्रकाश उपाध्याय, अतुल कुमार पांडेय, संतोष कुमार मिश्र, विनय प्रताप सिंह यादव, रामचंद्र वर्मा, अखिलेश पांडेय, अमित शुक्ला सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।
ऑक्टा ने दिया समर्थन
वकीलों द्वारा आयोजित प्रयागराज बंद का इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगठक महाविद्यालय अध्यापक संघ ने समर्थन किया है। संघ के अध्यक्ष डा. एसपी सिंह ने कहा कि अधिकरण प्रयागराज में ही बनना चाहिए। कहीं और बनाना प्रयागराज की गरिमा को कम करना है। महासचिव डा. उमेश प्रताप सिंह ने भी पूर्व सहयोग देने की घोषणा की है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image