(सरकारी गुण्डागर्दी) नवनिर्मित सीएचसी सुबेहा जाने का रास्ता नहीं, मरीज हो रहे हैं परेशान सरकारी जमीन की जगह गरीब की जमीन से रास्ता निकालने की कवायत में जिम्मेदार

सुबेहा, बाराबंकी। बाराबंकी की नगर पंचायत सुबेहा में बना नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य विभाग ने हैंड ओवर कर के अस्पताल को आनन-फानन में चालू करा दिया परंतु अभी तक परमानेंट कोई चिकित्सक तैनात नहीं है। एक कोई एक कोई चिकित्सक को चार्ज दिया गया है। वह भी हफ्ते में सिर्फ 2 दिन उनकी ड्यूटी लगाई गई है। 
हफ्ते में केवल दो दिन सोमवार व बुधवार इसके अलावा मरीजों को अन्य दिवसों पर कोई चिकित्सीय व्यवस्था नहीं दी जाती है। वैसे तो यहां की मुख्य समस्या सीएचसी पहुंचने के लिए रास्ते को लेकर है। अस्पताल के मेन गेट से मरीजों को आने के लिए कोई रास्ता नहीं है सामने की जो जमीन हैं वह विवादित है। जिसकी शिकायत चेयरमैन सुबेहा सहित नगर पंचायत वासी वह ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी हैदर गढ़ से की गई। परंतु अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ अस्पताल के मेन गेट में आज भी ताला लटका हुआ है इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो मरीज हफ्ते में 2 दिन आते हैं वह भी मेन गेट से रास्ता ना होने की वजह से पीछे से नगर पंचायत कार्यालय परिसर होकर किसी तरह मरीज अस्पताल तक पहुंचते हैं
   जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सुबेहा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोकि 30 बेड का बना हुआ है अभी हाल ही में इसे आनन-फानन में चालू कर दिया गया अस्पताल को जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है मरीज परेशान हो रहे हैं मेन गेट में 24 घंटा ताला बंद पड़ा रहता है पीछे से नगर पंचायत कार्यालय होकर किसी तरह मरीज आते हैं। आज संवाददाता 11 बजे अस्पताल पहुंचा, तो देखा कि अस्पताल में ताला बंद पड़ा था। बाहर मरीज रोक बैठे डॉक्टर की राह देख रहे थे। 
वहीं जब संवाददाता ने इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक हैदर गढ़ धर्मेंद्र राय से जानकारी दी गई। तो उन्होंने मामले को तत्काल गंभीरता से लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबेहा सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुबेहा का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबेहा के चिकित्सक को समय से पहुंचने का आदेश दिया और रास्ता संबंधी मामले पर बताया कि यह मामला उप जिला अधिकारी हैदर गढ़ के यहां लंबित है।