समृद्ध अतीत से प्रेरणा लेकर वर्तमान और भविष्य को संवारने में अपना योगदान दें -डाॅ0आदर्श सिंह

जनपद में 73 वें स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व परम्परागत रूप व हर्षोउल्लास और आकर्षक ढ़ग से मनाया गया। प्रातः 7 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरियां एवं रूट मार्च का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज रोहण किया, उपस्थित पुलिस के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को अभिवादन कर राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह द्वारा ध्वजारोहण के उपरान्त इस मौके पर  होने वाली विचार गोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए कहा कि यह मौका स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावार कर देने वाले सेनानियों के स्मरण का है, अपने समृद्ध अतीत को याद करने का है तथा साथ ही हम सभी को यह भी याद रखना होगा कि समाज निर्माण में प्रत्येक नागरिक की एक महत्वपूर्ण भूमिका हेाती है, जिसका जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना हम सभी का परम कर्तव्य है। 
इस अवसर पर उन्होंने अपने अधिकारों के साथ ही अपने-अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति भी सजग और जागरूक रहने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित भी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत बलिदानों और प्रयासों से आजादी मिली। हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की देन है जो हम स्वतंत्र हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि हम जहां भी कार्य कर रहे है और उससे देश की उन्नति में योगदान हो रहा है तथा लोगों में समरसता तथा राष्ट्रीय एकता अखण्डता सुदृढ़ हो रही है तो निश्चित ही अपने दायित्व का निर्वहन हो रहा है। देश सभी धर्मो और सम्प्रदायों में पारस्परिक विश्वास, सद्भावना एवं एकता से ही प्रगति कर सकता है।
जिलाधिकारी द्वारा इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल बाराबंकी में मरीजों का हाल चाल लेते हुए उन्हें फल भी वितरित किए।  
इस अवसर पर जिला स्तरीय समस्त अधिकारी सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित मौजूद रहे।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image