सावन के सोमवार पर करें भोलेनाथ का दर्शन और नाग पंचमी पर करें नाग देवता के दर्शन मिलेगा मनचाहा फल

अयोध्या सावन 2019 के तीसरे सोमवार पर एक अद्भुत संयोग देखने को मिला ,आज जहां एक तरफ भगवान शिव के प्रिय मास सावन का सोमवार है .वही नाग पंचमी तिथि भी आज ही की तारीख में पड़ने के कारण आज के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है . मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है . ब्रह्म मुहूर्त से ही पवित्र सरयू नदी में श्रद्धालु जहां स्नान कर रहे हैं . वहीं सरयू तट के किनारे स्थित पौराणिक नागेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है और बड़ी ही आस्था और श्रद्धा के साथ शिव भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं और नागेश्वरनाथ मंदिर के बाहर नाग देवता को दूध चढ़ाकर नाग पंचमी पर अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं ।पौराणिक मान्यता के अनुसार नागेश्वरनाथ मंदिर की स्थापना भगवान राम के पुत्र महाराजा कुश ने की थी .नागेश्वर नाथ मंदिर पर नाग पंचमी के दिन दर्शन और पूजन करने का विशेष महत्व है . इसी कारण नाग पंचमी के मौके पर अयोध्या के राम की पैड़ी क्षेत्र स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है . दर्शन और पूजन का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहेगा भक्ति आस्था में झूमते नाचते गाते श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करते रहेंगे .