रामसनेहीघाट में डीएम-एसपी ने सुनी आमजन की फरियादें

बाराबंकी। मास के प्रथम मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों ने जहां तहसील रामसनेहीघाट में मौजूद रहकर वहां के निवासियों की शिकायतों का त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का प्रयास किया। वहीं जानकारी अनुसार डीएम आकाश तोमर ने एक तालाब का भी निरीक्षण करके संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों की जमकर क्लास लेते हुए उन्हें सख्त निर्देश दिए। वहीं किसान यूनियन ने डीएम से मिलकर सरकारी महकमें की फर्जी निस्तारण की जानकारी दी तो डीएम आवाक रह गए और इसकी जांच सीडीओ को सोंपी। 
जनपद भर की सभी छहो तहसीलो में सक्षम अधिकारियों की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यह अलग बात है कि स्वयं तक सीमित हो रहे प्रशासनिक  प्रयास में कई तहसीलों पर आयोजित संपूर्ण तहसील दिवस की जानकारियां तक सूचना विभाग के जरिए उपलब्ध नहीं हो पा रहीं हैं जिससे इनके आमजन के लिए किए प्रयासों अथवा कागजी खानापूर्ति को बेहतर समझा जा सकता है। जिसमें जिला मुख्यालय स्थित नवाबगंज तहसील भी एक है।
वहीं रामसनेहीघाट संवाददाता अनुसार मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह, एसपी आकाश सिंह तोमर व सीडीओ मेधा रूपम की उपस्थित में तहसील रामसनेहीघाट में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 294 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिस में 16  शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में रामसनेहीघाट पहुंचे डी एम डॉक्टर आदर्श सिंह ने फरियादियों की शिकायत शिकायतें गम्भीरतापूर्वक सुनी संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 294 शिकायती प्रार्थना पत्र जिनमें राजस्व के 117 में मौके पर 11 निस्तारित पुलिस के 48 विकास 33 एक का निस्तारण, समाज कल्याण 4 में एक का निस्तारण चिकित्सा 3,शिक्षा 4 तथा अन्य में 85 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। इस दौरान सिर्फ 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका। इस मौके पर एसडीएम राजीव कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक पवन गौतम, तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा, बीएसए वीपी सिंह, डीएसओ एसबी साही, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण सहित अन्य जिला तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 
यहां से निकलने के बाद विकास खंड बनीकोडर के ग्राम पंचायत भेदुआ बहरेला में आदर्श तालाब का जिला अधिकारी सहित जिले के प्रशासनिक टीम द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया जहां पर तालाब में गंदगी की साफ-सफाई के लिए ग्राम प्रधान को जिला अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने सफाई कराने का कड़ा दिशा निर्देश दिया है इसी के पूर्व ग्राम पंचायत महुलारा में जाकर तालाब का स्थलीय निरीक्षण करते हुए साफ सफाई के कड़े दिशा निर्देश दिए हैं।
सिरौलीगौसपुर संवाददाता अनुसार तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 49 शिकायतें हैं जिसमें से 3 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। संपन्न हुए संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में सर्वाधिक राजस्व 24 पुलिस विभाग 6 विकास विभाग 7  स्वास्थ्य विभाग 1 आपूर्ति विभाग 7 विद्युत विभाग 1 समाज कल्याण विभाग 1 सिंचाई विभाग 1 नगर पंचायत विभाग 1 को मिलाकर के कुल 49 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें से विकास विभाग के 2 समाज कल्याण विभाग के 1 मामले को मिलाकर के 3 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। तहसीलदार अखिलेश कुमार, नायब तहसीलदार गौरव सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, सीएससी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह के अतिरिक्त राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
रामनगर संवाददाता अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी सी ०पी० पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें 126 शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी के समक्ष  फरियादी ने अपनी अपनी समस्याए का प्रार्थना पत्र  प्रस्तुत किया ।जिनमे सबसे ज्यादा राजस्व 46 पुलिस 29 विकास 22 पूर्ति 12 चकबन्दी 2,सिंचाई ,1 आदि सहितच्  126 प्रार्थना पत्रो में 4 का मौके पर समाधान किया गया ।। इस मौके पर तहसीलदार रामदेव निषाद सी ओ उमा शंकर सिंह, नायब तहसीलदार अस्वनी कुमार पूर्ति निरीक्षक प्रभात त्रिपाठी सहित आदि तमाम विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।