राजीव गांधी सामान्य ज्ञान परीक्षा में विजेता छात्र-छात्राओ को लैपटाप टैबलेट साईकिल और घडी पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी।

बाराबंकी 29 अगस्त - पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वी जयंती वर्ष में एक सितम्बर को सेण्ट ऐन्थोनी स्कूल में आयोजित राजीव गांधी सामान्य ज्ञान परीक्षा में विजेता छात्र-छात्राओ को लैपटाप टैबलेट साईकिल और घडी पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी।
उक्त आशय की जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा स्व0 राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के कोडिनेटर तनुज पुनिया ने देते हुये बताया है कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीवी गांधी की 75वीं जयंती वर्ष में प्रदेश के सभी जनपदो मे सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की गयी है। प्रतियोगिता मंे प्रथम पुरस्कार पाने वाले को लैपटाप, द्वितीय स्थान पाने वाले को टेबलैट तृृतीय पुरस्कार पाने वाले 8 प्रतिभागियो को साईकिल तथा 50 प्रतिभागिओ को घडी पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी।
प्रतियोगिता कोर्डिनेटर तनुज पुनिया ने बताया कि जनपद बाराबंकी की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता स्थानीय सेण्ट ऐन्थोनी कालेज में 1 सितम्बर दिन रविवार 2019 को आयोजित की गयी है जिसमें कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेगे। परीक्षा 11 बजे दिन में शुरू होकर 12 बजे समाप्त होगी। प्रतियोगिता के उपरान्त प्रतिभागी को भोजन तथा उसके बाद सांस्कृृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होगा। प्रतियोगिता सुचारू रूप से सम्पन्न हो उसके लिये राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष विशाल वर्मा को मुख्य परीक्षा नियंत्रक तथा जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव दानिश आजम वारसी को सह परीक्षा नियंत्रक मनोनीत किया गया है। उत्तर प्रदेश मध्य जोन युवक कांग्रेस के महासचिव ज्ञानेश शुक्ला को प्रदेशीय नेतृृत्व द्वारा तनुज पुनिया के सहयोग के लिये अतिरिक्त कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
कोर्डिनटर तनुज पुनिया तथा परीक्षा नियंत्रक विशाल वर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का उद््देश्य युवाओ तथा 2022 में अपना पहला वोट करने वाले विद्यार्थियो को कांग्रेस की विचाारधारा, राजीव गांधी की युवाओ के लिये प्राथमिकता एवं उपलब्धियो से अवगत कराया जाना हैै। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ओ0एम0आर0 शीट के माध्यम से  ली जयेगी जिसमें कक्षा 8 से 12 तक लगभग 4000 हजार विधार्थी शामिल हो सकेगे। प्रतियोगिता 60 मिनट की होगी जिसमेें 60 प्रश्नो के उत्तर देकर 60 प्रतिभागी पुरस्कार हासिल कर सकेगे। सभी प्रतिभागिओ को प्रतियोगिता में शामिल होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। परीक्षा का परिणाम घोषित होने के पश्चात्् विजयी तथा सभाी प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण तिथि से अवगत कराकर पुरस्कार वितरित किये जायेगे।
तनुज पुनिया ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये छात्र को फार्म भरकर पंजीकरण करना होगा जो विद्यार्थी को उसके विद्यालय में प्राप्त हो जायेगा, परीक्षा संचालक समिति द्वारा कक्षा 8 से 12 तक कालेजो में पंजीकरण फार्म पहुंचा दिये गये है। फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 30 अगस्त 2019 है। प्रतिभागी को प्रतियोगिता के दिन प्रातः 10 बजे सेण्ट ऐन्थोनी स्कूल पहंुचना है। प्रतिभागी को पैड तथा काला पेन तथा अपनी आई0डी0 साथ लाना है प्रतियोगिता में केवल कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है जो भी प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है और उन्हे पंजीकरण फार्म नही मिला है वह राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के ओबरी आवास से फार्म प्राप्त कर सकते है।