प्रयागराज,उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का 14वां
दीक्षान्त समारोह आगामी 12 नवम्बर को विश्वविद्यालय के मदन मोहन
मालवीय दीक्षान्त समारोह प्रांगण, सरस्वती परिसर में आयोजित किया जायेगा।
कुलसचिव डॉ0 अरूण कुमार गुप्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि
दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर
प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। उन्होंने बताया कि दीक्षान्त
समारोह में सत्र दिसम्बर-2018 एवं जून-2019 की परीक्षा के सापेक्ष
उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उपाधियां प्रदान की जायेंगी।
कुलपति प्रो0 कामेश्वर नाथ सिंह ने उच्च अधिकारियों के साथ
बैठक कर दीक्षान्त समारोह के सफल संचालन के लिये विभिन्न समितियों का
गठन कर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। दोनों सत्रों में
उत्तीर्ण उपाधि प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय
मुख्यालय सहित सभी 11 क्षेत्रीय केन्द्रों मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर,
लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, झांसी एवं प्रयागराज क्षेत्रीय
केन्द्रों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षान्त समारोह 12 नवम्बर को मनाया जाएगा