पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत अटेवा              

    प्रयागराज, पेंशन बचाओ मंच, उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई प्रयागराज के जिला संयोजक श्री सुरेश यादव के नेतृत्व में "NPS भारत छोड़ो"    के समर्थन में बालसन चौराहा पर  व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हरि प्रकाश ने कहा कि यह न्यु पेंशन स्कीम आने वाले समय में देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा   साथ ही शिक्षकों कर्मचारियों को आगाह  किया कि यदि हम लोग अब भी नहीं जागे तो हमारी गाढ़ी कमाई का पैसा जो कि NPS में वेतन से 10 प्रतिशत कटता है, सरकार निजीकरण के नाम पर कंपनियों को दे देगी और हम आप  हाथ मलते रह  जाएंगे तथा हमारी गाढ़ी कमाई का पैसा डूब जाएगा आगे भी बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाज सेवा के नाम पर सदन में बैठने वाले जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन और 30 से 40 वर्ष तक विभागीय सेवा करने वाले शिक्षकों कर्मचारियों व अधिकारियों को नई पेंशन जबरजस्ती थोपना सरकार का गैरजिम्मेदारना रवैया है । इसे हम शिक्षक कर्मचारी व  अटेवा संगठन कभी भी बर्दाश्त  नहीं करेंगे ।प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र वर्मा ने कहा कि यह न्यु पेंशन स्कीम देश के शिक्षकों  कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए तो नुकसान देय है ही साथ ही साथ देश के राजकोषीय घाटे  को बढ़ाने में भी सहायक है ।
वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ज्ञान  प्रकाश सिंह ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक  हम और हमारा  संगठन अटेवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष जारी रखें।जिला महामंत्री कमल सिंह द्वारा आभार ज्ञापित किया गया ।
अभियान में सन्तलाल वर्मा, अजीत यादव,  सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सुधीर गुप्ता, अरुण कुमार, नरेन्द्र बहादुर सिंह, यशवंत चौधरी, प्रकाशचंद्र जायसवाल,  नीलम सिंह, अंजना सिंह, अजय विश्वकर्मा, रमेश कुमार यादव, प्रदीप सिंह, अजीत सिंह, डॉ बृजेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, आशीष कुमार गुप्ता, अशोक कुमार कनौजिया, सैय्यद दानिश इमरान,  मिथिलेश मौर्य, तेज बहादुर सिंह, अनुराग पाण्डेय, सुरेश यादव, जितेन्द्र कुमार  शर्मा, रोहित सोनकर, अशोक कुमार सिंह,वरयाम सिंह, राजीव यादव , शिवशरण यादव, जितेन्द्र कुमार,  संजय वर्मा,  धर्मेन्द्र यादव,  अनिल कुमार सिंह, विरेन्द्र कुमार, आदि हजारों लोग शामिल हुए ।