पुराने पास बहाली के लिए संघर्षरत अटेवा


 पेंशन बचाओ मंच प्रयागराज द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों - कर्नलगंज इंटर कॉलेज प्रयागराज, राधारमण इंटर कॉलेज दारागंज प्रयागराज, नवीन महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज बैरहना प्रयागराज, महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज प्रयागराज, क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज, डॉ कैलाशनाथ काटजू इंटर कॉलेज प्रयागराज, आर्य कन्या गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज, आर्य कन्या पीजी कॉलेज प्रयागराज, के०पी० जायसवाल इंटर कॉलेज प्रयागराज, जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज प्रयागराज, सी०ए०वी० इंटर कॉलेज प्रयागराज, के०पी० इंटर कॉलेज प्रयागराज, महर्षि वाल्मीकि इंटरमीडिएट कॉलेज 1- न्याय मार्ग प्रयागराज, ऋषि कुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 16- न्याय मार्ग प्रयागराज आदि विद्यालयों का भ्रमण कर आंदोलन के लिए सहयोग व समर्थन मांगा गया इस भ्रमण के दौरान संबोधित करते हुए डॉ० हरि प्रकाश यादव ने एन०पी०एस० की खामियों को बताते हुए कहा कि एन०पी०एस० आने वाले समय में  कर्मचारियों के लिए अभिशाप है कर्मचारियों को इसके लिए सचेत होकर अपने अधिकार को प्राप्त करने के लिए कमर कसना चाहिए  प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन कोई खैरात नहीं है । यह हम शिक्षक कर्मचारियों का अधिकार है और इसे हम लेकर रहेंगे ।  जिला महामंत्री कमल सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे का आधार है सरकार चाहे जितना आनाकानी करे, लेकिन हम सब पुरानी पेंशन बहाल करवाकर ही दम लेंगे ।