प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान


हैदरगढ़, बाराबंकी। नगर पंचायत प्रशासन हैदरगढ़ द्वारा नगर में सड़कों पर हुए अतिक्रमण को लेकर गंभीर दिखा इसके बाद उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ और नगर पंचायत प्रशासन की देखरेख में मुख्य चैराहे पर स्थित सड़क के किनारे लगे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। मुख्य चैराहों पर सड़क के एक ओर फल विक्रेताओं को हटा करके अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। साथ ही साथ नगर पंचायत के मुख्य चैराहे पर नगर पंचायत प्रशासन ने अभियान चलाते हुए अतिक्रमण न करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी योगेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
प्रशासन के सौतेले व्यवहार से लोगो मे चर्चा
अतिक्रमण हटाओ अभियान के सौतेले व्यवहार से जनता का दर्द प्रशासन की कारगुजारी से जगह-जगह चैराहा पर साफ दिखाई पड़ा जहां पर मुख्य चैराहा हो या रायबरेली रोड पर स्थित बछरावां रोड चैराहा। हर जगह पर सड़क के दोनों ओर बदस्तूर सालों से फल विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण कर रखा गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान में जनता ने कहा कि यह कैसा अतिक्रमण हटाओ अभियान है जहां पर सड़क के एक ओर के फल विक्रेताओं के ठेले अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान की जद में आए और उनको हटा दिया गया लेकिन उसके दूसरी तरफ ठीक सामने ही पटरी पर मौजूद फल विक्रेताओं को छुआ तक नहीं गया। ऐसे में चर्चा जोरों पर है कि आखिर प्रशासन क्या रवैया अपनाता है जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर हटाने की बजाय एक ओर अतिक्रमण हटा कर खानापूर्ति कर ली गई जबकि भारत के संविधान में कानून सबके लिए बराबर है फिर भी अधिकारियों की देखरेख में एक ही जगह के दोनों तरफ के लोगों पर अलग-अलग कानून लागू करना कहां का न्याय है। लोगो का कहना है की ऐसी ही नीति की वजह से अतिक्रमण हटाओ अभियान फुस्स हो जाता है जब अलग अलग लोगो पर अलग कानून अपनाया जाता है। जिससे कुछ दिन बाद फिर से अतिक्रमण हो जाता है और अधिकारी भी आंख मुद लेते है अगर जिम्मेदार कानून की जद में रहकर बराबर की कार्यवाही करे और चाटुकारों को तवज्जो न दे तो जनता का भी विश्वास अधिकारियों व कानून और सरकार पर जागेगा।