प्रदर्शनकारियों ने निकाली कुलपति की शव यात्रा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन आज लगातार 15 वें दिन भी जारी रहा।
आंदोलन के क्रम में आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भ्रष्ट और तानाशाह कुलपति रतनलाल हंगलू की शव यात्रा विश्वविद्यालय परिसर में निकाली गई।
सब यात्रा के बाद शासन भवन पर एक सभा हुई।


सभा को संबोधित करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव और महामंत्री शिवम सिंह ने श्रीमद्भागवत गीता का उल्लेख करते हुए कहा कि
 *संभावितस्य अपकीर्ति: मरणात अतिरिच्यते*
सम्मानित व्यक्ति का अपमान मृत्यु से भी बदतर है लाज शर्म की सभी हदें पार कर चुके इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रतनलाल हंगलू का यह शरीर कब का मर चुका था जिससे सड़ांध आ रही थी।
डिस्प्लेस से विश्वविद्यालय परिसर को मुक्त कराने के लिए यह शव यात्रा और दाह संस्कार आयोजित किया गया।
समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू व छात्र नेता रजनीश सिंह रिशु ने कहा जिस कुलपति के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो, अश्लील चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ हो ,शिक्षक संघ, छात्र संघ ,कर्मचारी संघ सबने एफआईआर दर्ज कराई हो उसका यश शरीर कब का दिवंगत हो चुका है ,उसका अस्तित्व विश्वविद्यालयी शर्म का विषय है, आज हमने इस शर्म को तिलांजलि देने का कार्य किया है।
छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतीकात्मक शव का दाह संस्कार किया और कल मुंडन संस्कार करवाएंगे ,उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह लड़ाई अब विजय के साथ ही विराम लेगी।शव यात्रा में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजीत यादव ,दिनेश सिंह यादव पूर्व उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह समेत छात्र नेता अजित विधायक, अतेंद्र सिंह, राहुल क्रांति ,शिवम तिवारी, सूरजभान सिंह ,प्रशांत समाजसेवी, सत्यम कुशवाहा, दुर्गेश सिंह, चंद्रशेखर ,भूदेव यादव,अंकित, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पृथ्वी प्रकाश प्रमुखता से मौजूद रहे।