पूर्व विधायक रामगोपाल ने किया नवांगतुक सदस्यों का स्वागत

मसौली बाराबंकी। समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर वुधवार को मसौली चैराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक लोगो ने सपा की सदस्यता ग्रहण की सपा में शामिल होने वाले सदस्यों को पूर्व विधायक रामगोपाल रावत एव ब्लाक प्रमुख यासिर अराफात किदवाई ने माला पहनाकर स्वागत किया।
        सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों का स्वागत करते हुए पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों एव सिद्धान्तों में कोई फर्क नही है तथा हमेशा सर्वसमाज के विकास के लिए राजनीति की जिससे प्रभावित होकर लोग सपा की ओर बढ़ रहे है। उन्होंने भाजपा की छल प्रपंच की राजनीति का पर्दाफाश करते हुए पिछले तीन साल से केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की करतूतों को जनता के बीच ले जाने का कार्यकर्ताओं से अहवान किया। ब्लाक प्रमुख यासिर अराफात किदवाई ने  कहा कि उप्र. की भाजपा सरकार पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यक्रमों को अपना कह कर प्रचारित कर रही है, उन्होंने समाजवादी पेंशन योजना सहित तमाम कल्याणकारी योजनाओं को बन्द कर दिया है और अब लोगो का सपा की ओर रुझान बढ़ रहा है।
आज के सदस्यता अभियान में गुलशन कुमार पाण्डेय, विकास वंसल, अमीन शाह, नबी अहमद, विजय रावत, राजकुमार रावत, अनिकेत कश्यप,नासिर अली,प्रमोद कुमार कोरी सहित दो दर्जन लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी सदस्यों को पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य युवा नेता किशन रावत,प्रधान हिमांशु सिंह, राजेश यादव,रामनरेश यादव,अशोक यादव, अखिलेश यादव, पिंकू सैनी,अजमी किदवाई,खालिद किदवाई सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।