मेरठ । अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोडने वाले पूर्व क्रिकेटर की सुसराल में रविवार को उस समय दर्दनाक हादसा हो गया । जिसमें उनके ससुर अनिल कुमार की तीसरी मंजिल पर पोदिना तोडते समय नीचे गिरने से मौत हो गयी। अचानक दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
टीपी नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी अनिल कुमार रविवार की सुबह अपने आवास की तीसरी मंजिल पर गमलों सें पुदीना तोड़ रहे थे। बारिश के चलते छत पर काई जमने के कारण उनका पैर फिसल गया। जिसके कारण वह तीसरी मंजिल से बराबर में स्थित एक बंद मकान की छत पर गिर गये। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को घटना का पता चला तो उन्होंने शोर मचा कर अनिल केपरिजनों की हादसे कीजानकारी दी। जिस पर आनन फानन में बंद मकान में ताला तोड कर छत पर पहुंचे। जहां पर अनिल लहूलहान पडे थे। आनन फानन में अनिल को के एमसी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान कुछ देर बार चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद ५५ वर्षीय अनिल का बचाया नहीं जा सक ा। जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को लगी तो वहां कोहराम मच गया। आनन फानन में प्रवीन कुमार अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे। केएमसी के चिकित्सक आर्थोपैडिक सर्जन डा सुधाकर जैन ने बताया अनिल कुमार को सुबह ११ बजकर १५ पर भर्ती कराया गया कराया गया था। उसके सिर में गंभीर चोट थी। उनका उपचार किया गया । लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बता दें अनिल कुमार की पुत्री की शादी कु छ वष पूर्व शहर के क्रिकेटर प्रवीन कुमार के साथ हुई थी। प्रवीन कुमार विश्व कप व आइपीएल सहित कई बडे टूर्नामेंट खेल चुके है।
पूर्व क्रिकेटर प्रवीन कुमार के ससुर की मौत तीसरी मंजिल पर पोदिना तोडते समय हुआ हादसा