पूरामुफ्ती में बीएससी के छात्र की गला रेतकर हत्या, इस्माइलपुर कोटवा गांव के बाहर बाग में मिला शव

पूरामुफ्ती कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर कोटवा गांव में रविवार को बीएससी के एक छात्र की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। देर रात गांव के बाहर अमरूद के बाग में शव मिला। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस वारदात की जांच कर रही है। पुलिस प्रथमदृष्टया घटना के पीछे आशनाई मान रही हैइस्माइलपुर कोटवा गांव निवासी रोमी पासी पुत्र अर्जुन बीएससी का छात्र था। रविवार रात आठ बजे के करीब वह संदिग्ध दशा में घर से लापता हो गया। जब वह देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। तकरीबन पांच घंटे बाद गांव के बाहर ग्राम प्रधान बबलू के अमरूद के बाग में उसकी गर्दन रेती हुई लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ चायल राजकुमार त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 


सुबह एसपी प्रदीप गुप्ता ने भी गांव पहुंचकर परिवार के लोगों से बातचीत की। युवक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस घटना को आशनाई से जोड़कर देख रही है, क्योंकि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि युवक की किसी लड़की से मोबाइल पर बात होती थी। युवक के छोटे भाई आकाश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है। 
एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वारदात के पीछे आशनाई की बात सामने आ रही है। घटना का खुलासा 48 घंटे के भीतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए इंटेलिजेंस विंग को भी अलर्ट कर दिया गया है। पूरामुफ्ती पुलिस अपने स्तर पर छानबीन कर रही है। मैं स्वयं और सर्किल अफसर कार्रवाई की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। 


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image