फर्जी किसान संगठनों के खिलाफ भारतीय किसान मजदूर दलित यूनियन  ने भरी हुंकार राधे लाल यादव
 

  बाराबंकी  आज दिनांक 25 -08- 2019 को भारतीय किसान मजदूर दलित यूनियन की मासिक बैठक गन्ना संस्थान में संपन्न हुई बैठक में जनपद की तमाम समस्याओं को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को संबोधित करके दिया गया जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में सक्रिय तमाम किसान संगठनों के पंजीकरण नंबर व बायलाज का सत्यापन कराने के लिए कहा गया क्योंकि  तमाम किसान संगठन फर्जी रूप से जिले में सक्रिय होकर शासन व प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास करते है! आगामी 14 सितंबर 2019 को दादा मियां की मजार पर ब्लॉक स्तरीय बैठक आहूत की जाएगी तथा देवा ब्लॉक में देवा क्षेत्र से संबंधित जन समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया जाएगा,यदि फर्जी संगठनों की जांच मे प्रशासन की ओर से शिथिलता बरती गई तो अगले माह की मासिक बैठक के पश्चात जिलाधिकारी महोदय का घेराव किया जाएगा 

      इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राधेलाल यादव,जिला प्रभारी शुऐब राईन,जिला महासचिव मास्टर रामकुंवर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुड्डू यादव,जिला संगठन मंत्री आफताब आलम, जिलामंत्री शेठ्ठी चौधरी,मीडिया प्रभारी बाबू खान वारसी,जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव, तहसील प्रभारी बलराम यादव, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान,नगर अध्यक्ष मुनिया, नगर अध्यक्ष देवा इब्राहिम वारसी सिराज वारसी,शोभा यादव,तसलीमन खान जिला अध्यक्ष लखनऊ अजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक रस्तोगी, जिला सचिव लखनऊ मनीष सिंह तथा प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव सौरभ श्रीवास्तव व राजा बाली, उपस्थित रहे तथा संगठन का व्यापक विस्तार भी किया 

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image