.पी. मंडल की 101वीं जयंती मनाई गई

 प्रयागराज,मण्डल कमीशन के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व बी. पी. मंडल जी की 101 वीं जयंती समाजवादीपार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में आज मनायी गयी।सपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संगोष्ठी कर स्व. बी. पी. मण्डल के जीवन दर्शन और सामाजिक न्याय के प्रति किए गए एतिहासिक कार्यों की चर्चा करते हुए उन्हें याद किया ।
सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन ने संचालन किया ।
    इस अवसर पर विधानपरिषद सदस्य मा बासुदेव यादव, पूर्व सांसद गण धर्म राज पटेल, नागेन्द्र सिंह पटेल, पंधारी यादव, राजेन्द्र प्रताप सिंह पटेल आदि नेताओं ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों में सर्वाधिक पिछड़ों एवं दलितों एवं अल्पसंख्यक समाज के लोंगो के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।मण्डल कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक आरक्षण का लाभ न देकर बल्कि उसे तोड़ मरोड़ कर लागू किया जा रहा है । वक्ताओं ने कहा कि भाजपा शासन में पिछड़ों को पिछड़ों से और दलितों को दलितों से लड़ाने की कोशिश की जा रही है । वक्ताओं ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए संघर्ष से पीछे नहीं हटना है ।
      पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा गया ।
         इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष  कृष्णमूर्ति सिंह, सैयद इफ्तिखार हुसैन, बासुदेव यादव, , पंधारी यादव, धर्म राज पटेल, नागेन्द्र पटेल,राजेन्द्र प्रताप सिंह पटेल, राधेश्याम सिंह पटेल, दूधनाथ पटेल, जीतलाल,, डॉ जे. एन. पाल, हीरा मनी पटेल, पप्पू लाल निषाद, योगेश यादव, दान बहादुर सिंह मधुर, आर. एन. यादव, संतलाल वर्मा,नाटे चौधरी, द्वारिका कुशवाहा, संदीप विश्वकर्मा, बेला सिंह, संतोष यादव, कुसुम देवी, महाबली यादव, अनिल यादव, नेम यादव, महबूब उस्मानी, आदि नेतागण मौजूद थे ।