मुख्यमंत्री के प्रवास के समानांतर सैकड़ों प्रतियोगी करेंगे सामूहिक उपवास                10वें दिन बारिस में चयन बोर्ड पर डटे रहे प्रतियोगी


 प्रयागराज,अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में खाली तकरीबन एक लाख पदों पर अधियाचन मंगा कर भर्ती करने, टीजीटी-पीजीटी 2016 का रिजल्ट घोषित करने, जीव विज्ञान विषय के शिक्षक पदों के लिए भी अधियाचन मंगाने, 2011 व 2013 के चयनित अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित करने जैसे मुद्दों के निराकरण के लिए माध्यमिक प्रतियोगी मंच के बैनर तले छात्रों का क्रमिक अनशन 10 वें दिन भी जारी रहा। युवा मंच के राजेश सचान व अनिल सिंह ने एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया को ज्ञापन देकर 9 अगस्त को छात्रों को मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय है इसलिए प्रतियोगी छात्रों की भले ही जायज मांग हो लेकिन जिला प्रशासन के स्तर पर मुलाकात करा पाना संभव नहीं है, उन्होंने पत्र को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को जरूर भेज दिया। चयन बोर्ड अध्यक्ष के तानाशाही व संवेदनहीन रवैये और जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री से वार्ता कराने में असमर्थता जताने से प्रतियोगी छात्रों में भारी रोष पैदा हो गया है और अनशन स्थल पर लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए प्रतियोगी मंच के कोर कमेटी अध्यक्ष पवन गुप्ता, सुनील यादव व विनय सिंह ने बताया कि चयन बोर्ड व प्रशासन के गैरजिम्मेदाराना रवैये के विरोध में पौधा वितरण कर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने के लिए इलाहाबाद आ रहे मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान 9 अगस्त को सैकड़ो छात्र न्यायोचित मांगों को लेकर सामूहिक उपवास करेंगे और प्रतिवाद दर्ज करा कर खाली पदों पर भर्ती करने के वादे को मुख्यमंत्री को याद दिलाया जायेगा।  आज अनशन स्थल पर प्रतियोगी मंच के संयोजक एलके चौधरी, रमेश रंजन, विनय सिंह, आनंद श्रीवास्तव, जितेन्द्र सरोज, हरेंद्र, अजय कुमार, रितेश, कृष्ण राज सिंह, अखिलेश पाण्डेय, गोपाल सिंह, विकास द्विवेदी सहित सैकड़ों छात्र व छात्राएं शामिल रहे।