मसौली थाने में आहूत हुई शांति समिति की बैठक

मसौली बाराबंकी। ईद उल अजहा,  नाग पंचमी, रक्षा बंधन को लेकर रविवार को थाना मसौली में उपजिलाधिकारी सदर अभय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक सम्पन हुई जिसमें मिलजुल त्यौहार मनाने की अपील की गयी।
शान्ति समिति में उपस्थित लोगो से रूबरू होते हुए उपजिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय ने कहा कि बकरीद का त्यौहार बलिदान एव त्याग का प्रतीक है जिसे आप लोग अकीदत एव सादगी से मनाये तथा कुर्बानी किए गये मांस को किसी बर्तन में या थैले में रखकर एवं ढंककर ही ले जाएं। त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए बुद्धिजीवियों तथा गणमान्य लोगों ने अपनी-अपनी बाते रखी़। 
क्षेत्राधिकारी रामनगर उमाशंकर सिंह ने बताया  कि थाना क्षेत्र में आने वाली ईदगाहो एव मस्जिदों के समीप नमाज के दौरान एहतिहात के तौर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे ।.
थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने कहा कि आने वाला समय त्यौहारों से परिपूर्ण है क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने आप लोगो के सहयोग की जरूरत है।थानाध्यक्ष ने बताया  पुलिस बल द्वारा बराबर गश्त किया जाता हैं   त्योहर के मौके पर शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी़ श्री सिंह ने  उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील की।
इस मौके पर चैकी प्रभारी सआदतगंज पण्डित त्रिपाठी, समाजसेवी राजकुमार सोनी, ग्राम प्रधान प्रेमकिशोर उर्फ पप्पू प्रधान, मो0 आलम, वसीम अंसारी,पूर्व प्रधान  सेठ मुस्ताक, हारिस शौकत, रामसिंह यादव, राममूर्ति यादव, जमशेद किदवाई, सगीर बीडीसी, प्रेमनन्द वर्मा, उपनिरीक्षक एबी सिंह सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद